राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के दोनों टर्मिनलों टर्मिनल -2, टर्मिनल -3 इन दोनो पर इन दिनों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चेक-इन के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस स्थिति में किसी व्यक्ति को अगर घरेलू फ्लाइट पकड़नी है, तो उसे करीबन दो घंटे पहले पर एयरपोर्ट पहुंचना होगा। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए यह समय कम से कम 3 घंटे का है। बता दे कि इन दिनों आईजीआई एयरपोर्ट पर सर्चिंग-फ्रिस्किंग काउंटरों और चेकिंग में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के बड़ी मात्रा में कमी हैं। इसी कारण की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्लाइट लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़े हो हो कर इंतजार करना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात का संज्ञान लिया है। सूत्रों ने बताया कि CRPF जवानों की कमी और इमिग्रेशन जोन की समस्या पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। आगामी दिनों में स्थिति में सुधार की संभावना हैं।
यात्रियों को एयरपोर्ट पर लाइन से छुटकारा दिलाना है
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट पर यात्रियों को लाइनों से छुटकारा दिलाने के लिए की गई पहल ने जोर पकड़ लिया है। इस बिगड़ती स्थिति की निगरानी स्वयं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे है। 12 दिसंबर 2022 सोमवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टर्मिनल -3 का दौरा कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर स्थिति का मुआयना लेने के लिए बीसीएएस (BCAS) के डीजी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, सीआईएसएफ, डायल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने टर्मिनल -3 का दौरा किया, क्योंकि एयरपोर्ट पर लोगों को लाइन से छुटकारा दिलाना हैं।
कार्य पर किया जा रहा गंभीरता से काम
गौरतलब है कि इस विषय में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से हवाले यह पता चला है कि सीआईएसएफ (CISF) जवानों की रिक्त जगह को भरने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ इमिग्रेशन जोन की समस्या पर भी मंत्रालय काम कर रहा है। इन दोनों मामलों में जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।