Delhi Expressway: दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार, अमृतसर तक का सफर अब होगा सिर्फ 2 घंटो में पूरा, 2024 तक भारत की सड़को को लायेंगे अमेरिका के बराबर – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 

9 नवंबर 2022 शुक्रवार को हुए एजेंडा आजतक 2022 के महामंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के रोड़ों के इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) पर बात की। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सबके सामने यह दावा किया कि मैं जिस तरह से देश में सड़कें का निर्माण कर रहा हूं। हम वर्ष 2024 के अंत तक, मैं देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर (Road Infrastructure) को अमेरिका के बराबर लाकर खड़ा कर दूंगा।

 

देश में 26 ग्रीन हाईवे बन रहे है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वह दिल्ली के आस पास के क्षेत्रों में 60 हजार करोड़ रूपए की सड़को को निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया में देश में 26 ग्रीन हाईवे बना रहा हूं। वहीं वह आगे कहते है,

“मैं आपको दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से कटरा, दिल्ली से अमृतसर, दिल्ली से देहरादून दो घंटे में ले जाऊंगा। मैं आपको दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में ले जाऊंगा। ये हाईवे मैं इस साल दिसंबर के अंत तक शुरू करने की कोशिश कर रहा हूं।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगे बताते है कि केंद्र सरकार जो स्क्रैपिंग पॉलिसी लेकर आई है, उसके तहत 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का ऑर्डर निकाला जा चुका है। इससे एल्युमिनियम, स्टील, कॉपर, मेटल सस्ता हो जाएगा।

2024 तक सड़कों को अमेरिका के बराबर लायेंगे : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

आगे सवाल जवाबों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी दावा किया वह 2024 के अंत यूपी-बिहार समेत पूरे देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के बराबर ले आएंगे।उन्होंने इस बात को लेकर कहा,

“मैं जब भी कहीं जाता हूं और कहता हूं कि मैं यहां सड़क बना दूंगा तो विपक्ष में बैठे लोग भी यह कहते हैं कि मैं यह रहा हूं तो यह कर दिखाऊंगा, क्योंकि रोड अच्छे हो गए हैं इसलिए स्पीड लिमिट को लेकर भी कानून बदलेंगे। मैं सभी राज्यों में परिवहन मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक बैठक करने वाला हूं। जिसमें यह तय किया जाएगा कि एक्सिस कंट्रोल एक्सप्रेस, सिक्स लेन, फोर लेन के लिए कितनी स्पीड लिमिट होगी।