Delhi Metro News : मैट्रो के फेज- 4 के लिए 312 रेल कोच खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट हुआ साइन

अगर आप भी दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) में सफ़र करते रहते है, तो एक बहुत जरूरी खबर आपके लिए हम लेके आए है। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने चौथे चरण की मेट्रो विकास परियोजनाओं के लिए 312 यात्री डिब्बों के खरीदने के संबंध में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। आपको बता दें कि यह परियोजना कार्य दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) के जरिए एक निर्माण कंपनी के साथ यह एग्रीमेंट तैयार किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) की तरफ से कहा गया कि इन यात्री डिब्बों की खरीद के लिए अल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया गया हैं।

 

चौथे चरण का कार्य शुरू

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) के निदेशक ओम हरि पांडे और अल्सटॉम के प्रबंध निदेशक ओलिवर लोसन ने कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए है। चौथे चरण की परियोजना के लिए मजलिस पार्क -मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम आरके आश्रम और तुगलकाबाद दिल्ली एयरोसिटी रूट का दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से पहले प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जा रहा है। आपको बता दे यह कार्य वर्ष 2019 में शुरू किया गया था, परंतु कोरोना काल आने से इस कार्य में विलंब हुआ। इन मेट्रो डिब्बों का इस्तेमाल चौथे चरण के प्राथमिकता रूट पर 52 मेट्रो ट्रेन के परिचालन में किया जाएगा।

 

इन डिब्बों का निर्माण चेन्नई से सटे विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा

इस परियोजना के अंतर्गत 234 डिब्बे मजलिस -पार्क मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम आरके आश्रम रूट पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन के लिए होंगे। इसके अलावा 78 डिब्बों का इस्तेमाल तुगलकाबाद एयरोसिटी रूट पर किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी तरफ से जानकारी देते हुए बताया, “इन सभी डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार ही बनाया जा रहा है। इन डिब्बो का निर्माण अल्सटॉम के चेन्नई से सटे श्रीसिटी विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो 391 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर अपनी मेट्रो की सेवाएं प्रदान कर रही है। जिसमें नोएडा रूट और गुरुग्राम रैपिड मेट्रो भी शामिल है।”