Delhi MCD Election: कल सिर्फ 50 प्रतिशत ही हुआ मतदान, लोग सन्डे मनाते रहे और मैच देखते रहे बोले – होने वाला कुछ नहीं है क्यों दे हम वोट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कल यानी की 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) संपन्न हुए। कल मतदाताओं में काफी कम उत्साह देखने को मिला मतदान में कल वोटिंग को लेकर मतदाता बहुत सुस्त दिखाई पड़े। सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाओं की शिकायत करने का भार सबसे ज्यादा जिस मध्यम वर्ग के लोगों पर होता है, उस वर्ग के लोगों का वोटिंग प्रतिशत सबसे कम था। सुबह के समय तो गिने चुने लोग देखने को मिले थे जो मतदान करने आए थे। परंतु दोपहर आते आते लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया। फिर भी पुराने चुनावों की तरह इस बार भिड़ या उत्साह देखने को नहीं मिला।

 

क्यों नही गए लोग मतदान करने?

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक एमसीडी चुनाव को लेकर मतदान 4 दिसंबर 2022 रविवार को हुए परंतु लोगों ने इसे अपने वीकेंड की तरह एन्जॉय किया। लोग बाग पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए नही आए पर वह वीकेंड मनाने अपने घरवालों के साथ जरूर बाहर निकले। वहीं कल भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट मैच भी था और यह मैच काफी रोमांचक था और लोग इस रोमांचक भरे मैच में व्यस्त रहे। लोग मैच देखने में इतने व्यस्त थे कि उन्हें वोट देना जरूरी नहीं लगा। वहीं कल रविवार के दिन ही दिल्ली में एक महीने के बाद सबसे ज्यादा प्रदुषण देखने को मिला।राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) 400 के पार था। इस स्थिति में लोगों ने बाहर निकलना जरूरी नहीं समझा। युवा पीढ़ी कल सन्डे मना रही थी तो घर के बड़े बुजुर्ग प्रदूषण से बचने के लिए घरों में ही रहे।

 

सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

राजधानी दिल्ली में एमसीडी (MCD) के 250 वॉर्डों के लिए रविवार को हुए चुनाव में शाम साढ़े बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया। मतदान के शुरुआती पहले एक घंटे में मतदान की प्रक्रिया काफी धीमे रही। इस समय तक मुश्किल से केवल तीन या चार प्रतिशत हो मतदान हुआ था। परंतु इसके बाद मतदान की प्रक्रिया थोड़ी तेज़ हुई, परंतु फिर भी आंकड़ा दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया। साढ़े 10 बजे तक सिर्फ 9 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया था । वहीं दोपहर 2 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी। साढ़े 5 बजे मतदान खत्म होने तक करीब 50 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।