आज का जमाना सोशल मीडिया का हैं। लोग एक दूसरे से सम्पर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया जिसमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स एप का प्रयोग करते है। परंतु यहां पर स्कैम के मामले भी आए दिन आते रहते है। अगर आप भी फेसबुक चलाते है, या अन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करते हैं तो थोड़ा सा सावधान हो जाएं। कहीं आप किसी के निशाने पर हो वह आपसे स्कैम करके आपसे पैसों की वसूली कर ले। दिल्ली के भजनपुरा इलाके के निवासी 25 वर्षीय एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ हैं। इस पीड़ित व्यक्ति को बार-बार एक ही अकाउंट से रिक्वेस्ट भेजी गई परंतु बार-बार रिक्वेस्ट रिजेक्ट करने के बाद आखिरकार युवक ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर ही लिया। परंतु कुछ देर बाद ही युवक के पास उस अनजान लड़की का वीडियो कॉल आ गया। वीडियो कॉल उठाने के बाद वो युवती वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने लगी।
अश्लील वीडियो कॉल के माध्यम से की जा रही वसूली
प्राप्त जानकारियों के अनुसार पीड़ित युवक ने डरकर वीडियो कॉल को काट दिया, लेकिन तब तक उस युवती ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली थी। जिसके बाद पीड़ित युवक से वसूली की प्रक्रिया चालू हुई। उस युवक को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बनकर भी डराया गया। पीड़ित ने पहले तो एक लाख रुपये दे दिए, परंतु बाद में उसने शिकायत करना ही बेहतर विकल्प समझा। स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट ने इससे संबंधित मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
1 लाख रुपए की वसूली की
आगे वीडियो कॉल के काटने के कुछ देर बाद ही वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग उस पीड़ित को भेज दी गई। जिसके बाद उससे रुपयों की वसूली का सिलसिला चालू हो गया।इसके बाद पीड़ित से एक लाख रुपये की डिमांड की गई। पीड़ित ने बताए वह 1 लाख रुपए बाते खाते में ट्रांसफर कर दिए। परंतु उस युवती ने इसके बाद भी पचास हजार रुपये की और मांग करने लगी। युवक ने डरकर सारी बात अपने।परिजनों को बताई। परिजनों के कहने के बाद में मामले की शिकायत पुलिस से की गई।