राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election 2022) के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग डालने की प्रक्रिया कुछ समय पूर्व प्रातः सुबह 8:00 बजे से हुई है। इस बार राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में वार्डो का एकीकरण और परिसीमन करके कुल 250 वार्ड हो गए है और इन वार्डों के लिए कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर 2022 को घोषित हो जायेंगे। इस बार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के 40 हजार जवान और दूसरे राज्यों के 20 हजार होमगार्ड ने संभाली हुई है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने किया अध्ययन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने 1,349 में से 1,336 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अध्ययन किया हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)अध्ययन किए गए 1336 उम्मीदवारों में से 139 (10%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। पिछले 2017 एमसीडी के चुनावों में इस बार इज़ाफा हुआ है। एमसीडी चुनाव 2017 में अध्ययन किए गए 2,315 उम्मीदवारों में से 173 (7%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।
पार्टियों ने उतारे अपराधी उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमसीडी चुनाव में इस बार लड़ने वाले 139 प्रत्याशियों में से करीब 10 फीसदी प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज़ हैं। आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा आपराधिक उम्मीदवार है। AAP के 45 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही बीजेपी (BJP) के 27 उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं। वहीं कांग्रेस के करीब 25 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी 76 उम्मीदवारों पर हत्या और हत्या के प्रयास के जैसे धाराओं के अंदर मामले दर्ज हैं। वहीं बीएसपी (BSP) ने 129 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिसमें से जिसमें से 4 उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी (AIMIM) भी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में अपनी कीमत आजमाने उतरी है। AIMIM पार्टी के 15 में से पांच उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।