दिल्ली एमसीडी पर आचार संहिता लगने से महज कुछ घंटे पहले ही बीजेपी ने अपना आखरी पासा फेका। चुनावी प्रचार थमने से केवल कुछ घंटे पहले बीजेपी ने वादा किया की रेहड़ी पटरी पर साप्ताहिक बाजार लगाने वालो को नियमित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीजेपी के अलावा सभी पार्टियां केवल रेहड़ी-पटरीवालों पर फोकस करती हैं और इलेक्शन के बाद उन्हें भूल जाती हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में वापसी होने पर 27 सौ साप्ताहिक बाजारों के रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने का वादा किया है। आठ लाख रेहड़ी-पटरी वाले अपने जीविकोपार्जन के लिए बेहद कड़ी मेहनत करते हैं, जिनको चुनाव के बाद भुला दिया जाता है।
रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगी आर्थिक सहायता
प्रेस वार्ता में गौरव भाटिया कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक सहायता की जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता इनसे वसूली करते हैं। नियमित किए जाने के बाद इन्हें वसूली से मुक्ति मिलेगी। यहां दुकान लगाने के लिए पहले से ज्यादा जगह उपलब्ध कराई जाएगी। पंजीकरण का ब्यौरा आनलाइन उपलब्ध होगा। तहबाजारी वाले दुकानदारों को दुकान का मालिकाना हक दिया जाएगा। दुकानदारों को सामान रखने में आने वाली परेशानी दूर करने के लिए कानून में बदलाव किया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में 11 जोन हैं जहां पर रात्रि बाजार लगेंगे और विशेष महिला बाजार भी लगाए जाएंगे। भाटिया ने रेहड़ी-पटरी वालों की वसूली से रक्षा करने का भरोसा देते हुए वादा किया कि उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना
विधानसभा में बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी-पटरी वालों को 10-10 हजार रुपये की सहायता की। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20-20 हजार देने की घोषणा की थी, लेकिन किसी को नहीं दिया गया। यदि किसी एक को भी मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता की हो तो मैं नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा। आगे उन्होंने कहा कि निगम के एकीकरण से अब केजरीवाल का नियंत्रण पहले जैसा नहीं रहेगा। भाजपा केंद्र सरकार के सहयोग से सभी चुनावी वादे पूरी करेगी।