राजधानी दिल्ली के सबसे ज्वलंत और सनसनीखेज खबरों में से सबसे शीर्ष पर श्रद्धा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार को “नार्को टेस्ट” के बाद होने वाली इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस मामले की जांच में जुटी दिल्ली की महरौली पुलिस और एफएसएल (FSL) की चार सदस्यीय टीम ने तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नार्को इंटरव्यू किया। तिहाड़ जेल से इन टीम के करीब 2:30 बजे निकलने के बाद आफताब अपने जेल में जाके सो गया। इसके बाद जब वह शाम को उठा तो जेल अधिकारियों से उसने इंग्लिश नॉवेल पढ़ने के लिए इंग्लिश नॉवेल को मांग की। जेल में बंद होने के बाद श्रद्धा के हत्या के आरोपी आफताब ने जेल प्रशासन से पहली बार अपने लिए कोई डिमांड रखी है।
इंग्लिश नॉवेल पढ़ने वाली डिमांड पर विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब द्वारा की गई इंग्लिश नॉवेल पढ़ने की पर शनिवार या सोमवार को विचार किया जायेगा। तिहाड़ हेडक्वार्टर के बाद ही आफताब को इंग्लिश नॉवेल पढ़ने के लिए दी जा सकेगी। वैसे आफताब के साथ बंद 2 कैदियों को आफताब के साथ शतरंज खेलने के लिए दिया गया है। जिसमें आफताब काफी दिलचस्पी दिखाने लगा है।
आफताब का हो सकता है ब्रेन मैपिंग टेस्ट
वहीं सूत्रों के हवाले मिली खबर को में तो अब आफताब का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी हो सकता है, परंतु एफएसएस (FSL) और दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह टेस्ट इसपर निर्भर करता है कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के रिजल्ट में कितनी सचाई निकली है। क्योंकि, पॉलीग्राफ और नार्को से पहले भी आफताब से जो-जो सवाल किए गए थे, लगभग इसी तरह के सवाल आफताब से इन दोनों टेस्टों में भी किए। दोनों टेस्टों में आफताब ने इन सवालों के जवाब लगभग वही दिए जो पहले दिए थे। वहीं आफताब ने यह भी बताया कि उसने शव काटने में प्रयोग किया गया चाइनीज चाकू ऑनलाइन मंगाया था। जोकि पुलिस को अभी तक बरामद नहीं हो सका है।