Delhi MCD Election: एमसीडी चुनावों के लिए प्रचार प्रसार पर रोक, 4 दिसंबर को होंगे मतदान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार दिसंबर 2022 को होने वाले नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार शुक्रवार को बंद हो गए है। दिल्ली नगर निगम (MCD Election) के चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई प्रमुख नेताओं ने ‘रोड शो’ किये। एमसीडी चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के नेताओं ने 200 से अधिक जनसभाएं और रोड शो किए। वहीं दूसरी तरफ़ आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 400 व्यापारियों के साथ एक ‘टाउन हॉल’ जैसी बैठक की।

 

पार्टियों ने किए बहुत सारे वादे

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक बीजेपी ने सड़क पर सामना बेचने वाले और फेरीवालों के साप्ताहिक बाजारों को नियमित करने का वायदा भी किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार प्रसार के समय मतदाताओं से बहुत सारे वादे भी किए है। सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित बड़े बड़े नेताओं ने पूरी दिल्ली में जनसभाएं की और लोगों से पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की आग्रह किया हैं।

 

पार्टियों ने बोला एक दूसरे पर जमकर हमला

नगर निगम चुनाव (MCD) ke दौरान प्रचार-प्रसार अभियान मे बीजेपी के नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल को “कट्टर और बेईमान” बताया था। वहीं दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी को ‘‘वीडियो बनाने वाली कंपनी” बताया था। बीजेपी लगातार 2007 से एमसीडी (MCD) की सत्ता में है और 15 साल से राज कर रही है, वह चौथी बार भी सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों दलों ने ही अपने 250 उम्मीदवार उतारे है। जबकि कांग्रेस केवल 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले कुछ हफ्तों में कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और ‘AAP’ पर हमला साधा था।