मोबाइल से मिलने वाली कैब सर्विस वाली कंपनी उबर अब यात्रियों के सुरक्षा के लिए फिर से नए फीचर्स को लॉन्च कर रही है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उबर को सेफ्टी के और सुझाव देते हुए कहा की न केवल तकनीक पर निर्भर रहे बल्कि ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराए, ताकि ड्राइवर का कोई आपराधिक बैकग्राउंड तो नहीं है पता चल सके। साथ ही, ड्राइवर ट्रैफिक रूल्स का पालन करते है या नही और उनका रोड पर ड्राइवर का रवैया कैसा है, कहीं वह शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चलाता। इन सब पर भी उबर को ध्यान देना चाहिए। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने उबर को कोई नया मैकेनिज़म बनाने के लिए कहा है।
दिल्ली पुलिस ने उबर को दिए सुझाव
मंगलवार को उबर के सेफ्टी फीचर लॉन्च इवेंट में दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त महेश चंद्र भारद्वाज भी शामिल रहे और उन्होंने उबर को सेफ्टी के सुझाव देते हुए कहा कि नियमों के उल्लंघन के मामले में शराब पीकर गाड़ी चलाना एक प्रमुख कारक रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ड्राइवर नशे में है तो आपके पास यह जानने के लिए किसी प्रकार का तंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उबर कैब के स्टीयरिंग में कुछ कर सके, जिससे ड्राइवरों में शराब के स्तर का पता चल सके तो और बढ़िया होगा।
उबर ने किया नए सेफ्टी फीचर्स लॉन्च
वही कार्यक्रम में शामिल हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने कहा कि अर्बन मोबिलिटी का सुरक्षित परिवेश बनाने के लिए सरकार, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों और निजी कंपनियों को मिलकर काम करना होगा। उबर इंडिया और साउथ एशिया के हेड (सेफ्टी ऑपरेशंस) सूरज नायर ने ऑडियो रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, राइड चेक 3.0, एसओएस इंटिग्रेशन, मजबूत सुरक्षा टूलकिट जैसे नए सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी दी।
अपनी सेफ्टी के लिए यात्री करेगे ऐसे काम
उन्होंने बताया कि अब ट्रिप खत्म होने के 30 मिनट बाद तक भी यात्री उबर की चौबीसों घंटे चालू रहने वाली सेफ्टी हेल्पलाइन पर फोन कॉल कर सकते हैं या उबर ऐप द्वारा लाइव सपोर्ट एजेंट से कनेक्ट हो सकते हैं। उबर ट्रिप शुरू होने से पहले हर बार ड्राइवर के फोन पर ऑडियो रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर और राइडर के फोन पर एक पुश नोटिफिकेशन आएगा। इससे राइडर्स को अपनी सुरक्षा बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा।