राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) बेहद नजदीक आ गया है। चुनाव होने में सिर्फ कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में सारी पार्टियां चुनाव के प्रचार प्रसार में जी जान लगा रही है। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक दल जनता का समर्थन हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 28 नवंबर 2022 सोमवार को जमनापार में 10 जनसभाएं की। इन ताबड़तोड़ जनसभाओं में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। मनीष सिसोदिया ने हमला करते हुए बोला इस बार एमसीडी में AAP की सरकार बनने जा रही है। हमारे पास जनता का समर्थन है, तो वहीं गोकलपुरी वार्ड में जनसभा करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “लोग अपनी खून-पसीने की कमाई व पाइ-पाइ जोड़कर घर बनवाते हैं। जैसे ही निर्माण कार्य शुरू करते हैं, तभी कुछ लेंटर माफिया उगाही करने आ जाते हैं।”
नगर निगम चुनाव होने में 6 दिन बाकी
नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने पर लेंटर डालना लोगों के लिए बहुत सरल हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, नगर निगम चुनावों में अब केवल छह दिन बचे हैं। इन छह दिनों में प्रत्येक घर के लोग अपनी तरफ से कुछ घरों का चयन कर लें। उनके घर जाएं और परिवार से आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत देने के लिए जागरूक करें। बीजेपी (BJP) या कांग्रेस का पार्षद बना तो अगले पांच साल सिर्फ लड़ाई-झगड़े करेगा।”
कूड़े के पहाड़ को साफ करेंगे हम
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया न कहा, “AAP की सरकार बनते ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों का सफाया किया जाएगा । बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा कूड़ा करके रख दिया है। बीजेपी ने सफाई कर्मचारियों के कई महीने तक वेतन नहीं दिए है। हमारी सरकार बनते ही सफाई कर्मचारियों को हर माह की पहली तारीख को वेतन दिया जाएगा और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। अपना काम सुचारू रूप से कराने के लिए हमें जिताएं।”