राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों काफ़ी मर्डर केस सुनने को मिल रहे हैं। आए दिन कोई नई घटना या वारदात सुनने को मिल रही है। वहीं कई पुरानी हत्याओं का उजागर भी अब जा के हो रहा है। राजधानी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में मिल रहे लाश के टुकड़ों की गुत्थी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा कर दिया है, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) मामले में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।
कटे हुए बॉडी के पार्ट बरामद हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 जून 2022 को दिल्ली के पांडव नगर इलाके के रामलीला मैदान मे कटे हुए बॉडी के पार्ट मिले थे और यह 5 दिन तक ऐसे ही चलता रहा।जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज किया और पुलिस फिर जांच पड़ताल में लग गई। कई दिनों तक पुलिस जांच पड़ताल में लगी रही परंतु दिल्ली पुलिस की कई कोशिशों के बाद भी कुछ पता नहीं लगा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस न ये केस क्राइम ब्रांच के पास ट्रांसफर कर दिया जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने डोर टू डोर जांच शुरू की। मैदान के आस पास के सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ में पता चला कि अंजन दास नाम का एक व्यक्ति दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके से गायब है।
मां बेटे ने बताई हत्या की वजह
पुलिस ने पूनम और दीपक से पूछताछ को तो उन्हे बताया अनजान कहीं चले गए है, क्राइम ब्रांच की टीम को इन दोनो के बयानों पर शक हुआ। जिसके बाद पूछताछ में पूनम और दीपक ने खुलासा किया कि अनजान को मार दिया है और उसकी लाश के टुकड़े करके पांडव नगर में ठिकाने लगाना दिया था। बाद में पूनम और दीपक ने बताया कि वह अनजान को हरकतों से बहुत परेशान थे और अनजान दीपक की पत्नी पर बुरी नज़र डालता था। उन्होंने बताया दीपक जो भी कमाई करता था। अनजान सारा पैसा उससे छीन लेता था, लगातार परेशान होने के बाद पूनम और उसके बेटे दीपक ने हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने बताया कि दोनों ने यह प्लॉन मार्च और अप्रैल में बनाया था।