राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) बेहद नजदीक आ गया है। चुनाव होने में सिर्फ कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में सारी पार्टियां चुनाव के प्रचार प्रसार में जी जान लगा रही है। ऐसे में नगर निगम चुनावों के अंदर अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। बीजेपी (BJP) लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी (CCTV) वीडियो बाहर लाने के बाद अब बीजेपी (BJP) ने बड़ा दांव खेलते हुए आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “कांग्रेस की तुष्टिकरण और झाड़ू की कचरा नीति के कारण यहां छोटे-छोटे वार्ड पाकिस्तान बन गए हैं, लेकिन हमें इनसे डरना नहीं हैं।”
AAP ने दिल्ली को बना दिया पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में प्रचार करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब इकट्ठे होकर पाकिस्तान को नष्ट करेंगे और वहां पर तिरंगा लहराएंगे और गाड़ेंगे। दिल्ली के मतदाताओं को एहसास कराना चाहिए कि हम इस छोटे-छोटे पाकिस्तान से डरने वाले नहीं है। दिल्ली में टुकड़े कर दिए, उदयपुर में गर्दन काट दी… हिम्मत है तो यूपी में करके दिखाए, उनकी सात पीढ़ी याद दिला देंगे।” कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोली।
‘इन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं’
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2022 को बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए “झाड़ूछप” और “चवन्नीछप” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, “जेएनयू (JNU) में सेना की बहादुरी पर सवाल उठाने वाले और भारत विरोधी नारों का समर्थन करने वालों को वोट मांगने का अधिकार नहीं है।”