Delhi News: दिल्ली में 1 दिसंबर से आम जनता के घूमने के लिए खुला राष्ट्रपति भवन, जानिए कब जा सकते है और कितनी होगी फीस

दिल्ली भारत की राजधानी तो है ही साथ में दिल्ली अपने अंदर सुंदरता का खजाना समाय बैठी है। लोग देश विदेश से दिल्ली में घूमने आते है, दिल्ली में बहुत बेहतरीन जगहें है घूमने के लिए लेकिन आपको जानकर खुशी होगी की 1 दिसंबर से दिल्ली में एक नई घूमने की जगह खुलने वाली है।आम जनता के घूमने के लिए खुले राष्ट्रपति भवन के द्वार दिल्ली में ही पीएम हाउस और प्रेसिडेंट हाउस है जिसमे आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध है। वहां कभी भी कोई आम जनता नही गई है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी 1 दिसंबर से राष्ट्रपति से भवन के द्वार आम जनता के लिए घूमने के लिए खोला जा रहा है। ये एक ऐसी खबर है जिस पर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि प्रेसिडेंट हाउस में घूमना लोगो का सपना होता है जोकि अब हकीकत में बदलने वाला है।

 

कब खुलेगा, कौन जा सकता है, कितनी फीस है?

राष्ट्रपति भवन 1 दिसंबर से आम जनता के लिए खुल जाएगा। ये एक सप्ताह में 5 दिन खुला करेगा। सप्ताह में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति भवन सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे आम जनता के लिए खुला करेगा। हालांकि गजेटेड हॉलिडे के दिन ये आम जनता के घूमने लिए भी बंद रहेगा। आपको बता दे 8 साल से कम आयु के लिए प्रवेश फ्री है वही 8 साल से ऊपर के लिए केवल 50 रुपए प्रवेश फीस है।

 

घूमने के लिए सर्किट 1,2

मेन बिल्डिंग, फोरकोर्ट, रिसेप्शन, नवाचार, बैंक्वेट हॉल, अपर लॉगिया, लुटियंस ग्रैंड स्टेयर्स, गेस्ट विंग, अशोक हॉल, नॉर्थ ड्राइंग रूम, लाइब्रेरी, दरबार हॉल, लॉर्ड बुद्धा स्टेच्यू। वही घूमने के लिए सर्किट 2 में राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स है।

 

क्या राष्ट्रपति भवन में फोटोग्राफी की अनुमति है?

राष्ट्रपति भवन के अंदर तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं है। रिसेप्शन तक आप तस्वीरें ले सकते हैं। वहां से गाइडेड टूर शुरू हो जाता है। लेकिन इससे पहले ही आपको आपना फोन, कैमरा आदि काउंटर पर जमा करना होगा।