Delhi MCD Election 2022: संवेदनशील बूथों पर निगरानी रखेगा ड्रोन लाइव टेलीकास्ट चलेगा मुख्यालय में

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारिक नजदीक आ रही है और चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग को सौंपी गई है। ऐसे में आयोग चुनाव सकुशल और सुरक्षित बनाने के लिए कई तैयारियां कर रही है। बूथ्स पर पुख्ता निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने का फैसला लिया है साथ ही इस बार संवेदनशील पोलिंग स्टेशन पर तीसरी आंख नजर रखने की भी तैयारी है मतलब इस बार ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।

 

3365 पोलिंग स्टेशन है संवेदनशील

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कुल 13,680 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें से करीब 3365 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील मानें जा रहे हैं। 492 स्थानों पर यह मतदान केंद्र हैं। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि पुरानी घटनाओं और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर इन पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील दायरे में रखा गया है।

 

4 गुना ज्यादा होगे सुरक्षाबल

अधिकारियों का कहना है, यहां सकुशल शांति व्यवस्था के साथ चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता होगी। इन पोलिंग स्टेशनों पर चार गुना अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी, साथ ही स्टेशन के कुछ ही दूरी पर बैरिकेडिंग भी की जाएगी। संवेदनशील स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका सजीव प्रसारण मुख्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय में करने की तैयारी चल रही है।

 

सीसीटीवी से रखेगे निगरानी

राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग ने 3356 ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान की है जो कि काफी संवेदनशील हैं। 492 स्थानों पर यह मतदान केंद्र हैं। जिन पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ ही वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका सजीव प्रसारण मुख्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय में करने की तैयारी चल रही है।