Delhi News: BJP सीएम अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है- मनीष सिसोदिया 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने नगर निगम के चुनाव होने वाले है और साथ में गुजरात में भी। इसी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है और वह साजिश रच रही है, क्योंकि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था केजरीवाल से जनता गुस्से में हैं। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने बयान दिया है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आप नेताओं के ट्वीट और बयानों को संज्ञान में ले लिया है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है। उपराज्यपाल ने सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती हैं : शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 

 

दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP @ArvindKejriwal की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।”

मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट किया, “गुजरात व MCD हारने के डर से बौखलाई व @ArvindKejriwal जी को अपनी साजिशो मे फँसाने मे फेल भाजपा उनकी हत्या का ताना-बाना बुन रही है। इस तरह खुलेआम दिल्ली के मुख्यमंत्री को हत्या की धमकी देने वाले मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर इस पूरी साजिश की जाँच होनी चाहिए।”

अरविंद केजरीवाल को सजा न्यायालय दे : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ, क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं। इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे।”