श्रद्धा मर्डर केस: श्रद्धा का मर्डर एक प्लानिंग था, आफताब इसलिए उसे दिल्ली लाया था 

श्रद्धा वॉकर की लिखी हुई पुरानी चिट्ठी ने दिल्‍ली पुलिस के शक को और मजबूत कर दिया है। श्रद्धा में उस चिट्ठी में लिखा था कि आफताब से उसे डर है आफताब उसको जान से मार देगा। इस हत्याकांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को आशंका है कि आफताब पूनावाला श्रद्धा को मारने की नियत से ही दिल्ली लेकर आया था। जाने श्रद्धा सनसनीखेज मर्डर केस से जुड़े 4 अहम और नए खुलासे।

 

बेहद सोची-समझी साजिश के तहत श्रद्धा की हत्‍या की है

श्रद्धा की पुरानी चिट्ठी से यह तो एक दम साफ हो गया हैं कि कत्ल जाने अंजाने में नहीं हुआ था। आफताब ने खुद कोर्ट में कबूला है कि मैने गुस्से में श्रद्धा को मार दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस अब आफताब के खिलाफ एफआईआर (FIR) में आईपीसी (IPC) की धारा 120B के तहत (आपराधिक साजिश रचने) भी जोड़ सकती है। श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली आफताब सिर्फ इसलिए उसे लाया था कि वह श्रद्धा से मुक्ति चाहता था। जांच के दौरान मिले साक्ष्यो के आधार पर यह लग रहा है कि आफताब ने एक सोची समझी साजिश के तहत श्रध्दा को मारा हैं।

 

श्रद्धा को मारता था आफताब 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्‍ली पुलिस ने करण बरार से बात की है, जोकि मुंबई के कॉल सेंटर में श्रद्धा का मैनेजर रहा था। करण से इन दोनो के रिश्ते के बारे में बात हुई, तो वही श्रद्धा की व्हाट्सएप चैट भी पुलिस ने निकाल ली है। जिसमें श्रद्धा के घायल होने और उसे हस्पताल में भर्ती करवाने की बात है। जांच टीम आफताब के फ्लैट भी पहुंची और वहीं वह महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में श्रद्धा की हड्डियां और आरी को ढूंढ रही है।

 

आफताब के घरवालों को पता था वह श्रद्धा को मारता है

श्रद्धा ने 2020 में आफताब के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने लिखा था, “आफताब मुझे गालियां देता है और पीटता है। आज उसने मेरा दम घोंटकर मारने की कोशिश की। वह मुझे डराता है, ब्‍लैकमेल करता है कि वह मुझे मार देगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फेंक देगा, उसके पैरंट्स को भी पता है कि वह मुझे पीटता है और उसने मुझे मारने की कोशिश की। उन्‍हें यह भी पता है कि हम साथ रह रहे हैं और वे वीकेंड्स पर आते हैं।”

 

आफताब का नार्को, पॉलिग्राफ टेस्‍ट हो सकता है आज

आफताब का पॉलिग्राफ टेस्‍ट 23 नवंबर बुधवार को होना था, किंतु उसकी तबियत ख़राब होने के कारण दिल्ली पुलिस आज 24 नवंबर गुरुवार को टेस्ट करवा सकती है। पॉलिग्राफ टेस्‍ट के लिए डीटेल्‍ड क्‍वेश्‍चनायर तैयार किया गया है। नार्को टेस्‍ट के लिए भी करीब 40 सवाल फ्रेम किए गए हैं।