दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी नेटवर्क में आती है। दिल्ली मेट्रो की सर्विस बेहद बेहतरीन मानी जाती है। दिल्ली में लोग ट्रैवल करने के लिए सबसे आसान और सुगम सुविधा दिल्ली मेट्रो को ही मानते है। लेकिन दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगो में कई सवाल होते है की मेट्रो में किन चीजों को ले जाना प्रतिबंध है तो ऐसे ही 10 सवालों के जवाब आपको आज इस लेख में मिलने वाले है…
मेट्रो में पौधा लेकर जा सकते हैं?
मेट्रो में पौधा लेकर यात्रा करना मना है। लेकिन कई बार सुरक्षाकर्मी छोटे पौधों के साथ सफर करने की अनुमति दे देते हैं। क्वोरा पर इस सवाल का जवाब देते हुए एक शख्स ने बताया कि उन्हें मेट्रो में पौधा ले जाने दिया लेकिन उसकी मिट्टी बाहर निकलवा दी।
अंदर चाय-कॉफी पी सकते हैं?
मेट्रो में बैठकर खाना पीना बैंड है। मेट्रो स्टेशन पर खाने पीने के काफी स्टाल्स होते है और यात्री वही खा सकते है मेट्रो में नही पकड़े जाने पर कार्यवाही होगी।
तेज आवाज में गाने सुन सकते हैं?
मेट्रो में तेज वॉल्यूम में गाना बजाने पर भी प्रतिबंध है। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए मिस्टर बीन का एक मीम्स शेयर करते हुए बताया है कि मेट्रो में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से अन्य पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
साइकिल ले जा सकते हैं?
मेट्रो में साइकिल ले जाने की अनुमति नहीं है लेकिन साइकिल छोटे बच्चे की साइकिल जिसका वजन कम हो उसे ले जाने की अनुमति मेट्रो के सुरक्षाकर्मी de देते है। कई मेट्रो स्टेशन पर साइकिल पार्किंग की जगह होती है जहां साइकिल पार्क कर के मेट्रो में सफर कर सकते है।
सिगरेट ले जा सकते हैं?
मेट्रो में सिगरेट ही नही बल्कि हर प्रकार की नशीली पदार्थ ले जाने निषेद है। चेकिंग के दौरान नशीली चीज़े मिलने पर उसे बाहर ही रखवा दिया जाता है। साथ ही मेट्रो में माचिस, लाइटर, चाकू जैसी चीजें ले जाने पर भी प्रतिबंध है।
रील्स बना सकते हैं?
मेट्रो में रील्स बनाना, मोबाइल फोटोग्राफी करना, वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है अगर और 500 रुपये जुर्माना भी है। इसी पर दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए बड़े मसखरे अंदाज में लोगो को ये बात बताई।
पालतू जानवर को ले जा सकते हैं?
मेट्रो में पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, तोता, जैसे जानवर के जाने की अनुमति नहीं है। अगर आप ले जाना चाहे तो इसके लिए आपको बस या कैब का सहारा लेना चाहिए।
कितना समान लेकर जाए?
मेट्रो में सामान ले जाने के अलग अलग गाइडलेंस है जिसके मुताबिक, यात्री अपने साथ अधिकतम 25 किलो वजन का सामान ले जा सकते हैं। पहले ये सामान केवल 15 किलो था। पर ये भी ध्यान रखा जाए कि आपके पास केवल एक बैग होना चाहिए, मेट्रो में गठरी लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
शराब ले जा सकते है?
मेट्रो में शराब नहीं ले जा सकते ये मेट्रो में प्रतिबंधित है। और ना ही शराब की सील्ड बोतल ले जाने की अनुमति है।
बीमार व्यक्ति में सफर कर सकता है?
मेट्रो की गाइडलाइन के अनुसार मेट्रो में संक्रमित रोगी जिसे चिकन पॉक्स, हैजा, खसरा जैसी हो वो सफर नहीं कर सकते क्योंकि वो अपने साथ दूसरे यात्रियों को भी संक्रमित कर सकते है।