दिल्ली से 200 KM की दूरी पर स्थित है “मौत की खाई”, जो गिर गया समझो मर गया

भूत नाम से तो सभी परिचित होगे। देश दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जहां भूत प्रेत होने का दावा किया जाता हैं और भारत के अंदर तो बहुत सारी जगह है जहां भूत के होने का दावा है और कई तो ऐसे जगह है जिसे मौत को जगह के नाम से जानते है, लोगों के मुताबिक इन जगहों पर जाने से आप मौत के मुंह में गिर जाते हो। इसी क्रम में एक ऐसे ही राष्ट्रीय राजधान दिल्ली से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक ऐसी गहरी और खतरनाक खाई है, जहां कोई गिर जाए तो उसको हड्डियां तक ना मिले न चीख की आवाज सुनाई दे। यह हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित है। इस खाई की गहराई 200 फुट है और इस खाई में गिरने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस खाई में कोई गिर जाए तो उसे यहां से निकाल पाना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है। वहीं यहां के स्थानीय लोगों ने इस खाई को ‘मौत की खाई’ का नाम दिया है।

 

19 नवंबर 2022 को खाई में गिर युवक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे ही एक मामला 19 नवंबर 2022 शनिवार देर रात को सामने आया। लोगों के मुताबिक खाई में गिरने वाला व्यक्ति बल्लबगढ़ का ही रहने वाला बताया जा रहा है। यहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई। इस खतरनाक खाई में उतरने का रास्ता उससे ज्यादा खतरनाक है, जिसके चलते युवक को रेस्क्यू करने में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बता दे कि शव को बाहर निकाला जा चुका है।

 

सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरा

प्राप्त जानकारियों के अनुसार खाई में गिरे युवक का नाम कमल बताया जा रहा है जो बल्लबगढ़ का निवासी है। शनिवार देर रात पाली चौके समीत वो इस खाई में गिर गया था। पुलिस के मुताबिक युवक सेल्फी ले रहा था जिसके चक्कर में उसका पर फिसला और वह खाई में जाकर गिर गया। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि युवक नशे में था।हालांकि, इसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।