दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में इस वर्ष भी छात्र संघ चुनाव होना मुश्किल सा नजर आ रहा है। छात्र संघ चुनाव न होने का कारण है की दोनों ही विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिय चल रही हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक (Graduate) व स्नातकोत्तर (Master) दोनों में ही दाखिला प्रक्रिया चल रही है। वहीं दूसरी तरफ़ जेएनयू (JNU) में अभी स्नातकोत्तर (Master) की दाखिला प्रक्रिया चल रही है। वहीं साथ साथ पीएचडी (PHD) में एडमिशन के लिए अभी प्रवेश परीक्षा होना बाकी है।
कोरोना महामारी के करना नही हो सके थे 2 साल चुनाव , छात्रों की मांग जल्द कराए जाए
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दोनों ही विश्वविद्यालयों में वर्ष 2019 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे। कोरोना काल के दौरान सब कुछ बंद हो गया था। यहीं महामारी होने के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके थे। जबकि छात्र संगठनों का कहना है कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं और इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से चुनाव की मांग भी कर चुके हैं। छात्र संगठनों की मांग है कि विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों की परीक्षाओं से समय निकालकर या परीक्षा पूरी होने के बाद जल्दी से जल्दी विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए।
CUET परीक्षा की वजह से देरी
यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संघ के माध्यम से छात्रों का प्रतिनिधित्व होना अति आवश्यक है। इस बार संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) की वजह से सत्र शुरू होने में देरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट (SC) के द्वारा गठित लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अंतर्गत छात्र संघ के चुनाव सत्र शुरू होने के छह से आठ हफ्ते के अंदर हो जाने चाहिए थे। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक का सत्र 2 नवंबर 2022 से शुरू हुआ है। इस मामले में जेएनयू (JNU) प्रशासन से फोन और मैसेज के माध्यम से पूछा गया तो कोई जवाब नहीं मिला।