दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो आया बाहर, बीजेपी ने किया वार 

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सतेंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में VIP सुविधाएं मिलने का आरोप लगा हैं। यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है। ED ने कहा कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में ऐशों आराम फरमा रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर कोर्ट को सौंपी हैं।प्राप्त जानकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने यह शपथ पत्र ट्रायल कोर्ट में लगाया है। इस एफिडेविट में कहा गया है कि जेल मंत्री सतेंद्र जैन की पत्नी को उनसे मिलने पर कोई रोक नहीं है। आरोप यह भी है कि जिस सेल (cell) में मंत्री सतेंद्र जैन बंद हैं। वह जेल उनके खुद के अधिकार और कार्य क्षेत्र में आती है। आरोप यह भी है कि मिलने के दौरान उनकी पत्नी पूनम जैन अपने पति के साथ तय किए गए समय से ज़्यादा देर तक रुकतीं हैं।

 

जेल में मालिश करवाते है सतेंद्र जैन : ED

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने जेल के अंदर की CCTV फुटेज और वीडियो कोर्ट को सौंपी हैं। इस फुटेज में जेल के अंदर सतेंद्र जैन द्वारा मालिश करवाने का दावा किया जा रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि जेल के सुपरिंटेंडेंट भी लगातार सतेंद्र जैन से मुलाकात करते रहते हैं।

 

जेल में घर का खाना खाते है सतेंद्र जैन : ED

शपथ पत्र में ये भी बताया गया है कि मंत्री सतेंद्र जैन अपने ही केस में आरोपित ठहरे हुए दूसरे व्यक्ति से जेल में अलग से घंटों देर तक मुलाकात करते हैं। जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है, कि उन्हें जेल में घर का खाना खिलाया जाता है। किंतु नियमों की बात की जाए तो कैदियों को केवल जेल परिसर में बना खाना ही दिया जा सकता है।

 

सतेंद्र जैन के सेल में कोई बाहर का आदमी नहीं आता : तिहाड़ जेल प्रशासन

वहीं इस मामले पर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना हैं, “आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र जैन के सेल (cell) में कोई भी बाहर का आदमी नहीं आया है। हालांकि जब सुबह गिनती खुलती है उस वक्त वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक दूसरे से बात कर सकते है। जिस सह आरोपी की बात कही जा रही है वो भी उसी वार्ड में है जिस वार्ड में सतेंद्र जैन है लिहाज़ा वो आपस मे बात कर सकते है।”