अगर आपके घर में भी है गैस गीजर तो हो जाए सावधान! वरना हो सकती है मौत

फरीदाबाद से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं। फरीदाबाद के एक होटल की जनरल मैनेजर रुचा अपने होटल से काम करने के बाद घर लौटी और वह अपनी थकान उतारने के लिए नहाने चली गई, परंतु काफी समय हो गया था रुचा बाथरूम से बाहर नहीं निकली थी। जिसकी वजह से रुचा के घरवाली को शक हुआ और उन्होंने रुचा को आवाज लगाना शुरू कर दिया साथ ही दरवाजा पीटना भी, परंतु अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। रुचा के परिवारजनों ने अपने पड़ोसियों को बुलाया और उनकी मदद से बाथरुम का गेट तोड़ा गया। गेट तोड़ने के बाद देखा तो रुचा बाथरूम में बिना किसी हरकत के जमीन पर पड़ी हुई थी। रुचा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया परंतु उसका कोई फायदा नहीं हुआ रुचा की जान नहीं बच सकी और उनकी मौत हो गई।पुलिस ने जांच के लिए बॉडी दी तो जांच में आया बाथरूम में गीजर ऑन रहने से पूरे बाथरूम में गैस भर गई थी जिसकी वजह से रुचा को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिली और ऑक्सीजन न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। इतना सब बताने का मतलब आपको ऐसी घटनाओं से परिचित कराना है। हम आपको आज बताएंगे आगर आप ऐसी समस्या में फंस जाए तो बाहर कैसे निकले।

 

गीजर को लेकर जरूरी जानकारी

गैस गीजर अगर आपके घर में लगा है तो गैस सिलिंडर और गीजर दोनों बाथरूम से बाहर ही रखें। पाइप के जरिए पानी को ले जाए।

बेहतर होगा कि बाथरूम का दरवाजा बंद करने से पहले ही बाल्टी में गर्म पानी भर लें।

गीजर बंद करने के बाद ही नहाएं।

सुनिश्चित करें कि बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन हो।

कोई नहाकर निकले तो तुरंत बाद बाथरूम में नहाने न जाएं। कुछ देर के लिए दरवाजा खुला छोड़ दें।

एक के बाद एक लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड जमा होने की आशंका बढ़ जाती है।

 

वेंटिलेशन जरूरी

गैस गीजर को हमेशा खुले ने रखे ताकि वह फटे या और कुछ न हो। बाथरूम के अंदर वैंटीलेशन जरूर होना चाहिए जिससे बाथरूम में प्रॉपर। वैंटीलेशन प्रक्रिया हो और सफोकेशन न हो।