दिल्ली में घूमने फिरने की बहुत अच्छी और सस्ती सस्ती जगह है, जहां आप मात्र 100 रूपए की टिकट मे घूम सकतें हैं,लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप मात्र 10 रूपए की टिकट मे 170 एकड़ में फैला पार्क घूम सकतें हैं।
इस जगह आप पार्क में घूमने के अलावा झील का भी मजा ले सकते हैं। यह जगह है डीडीए त्रिलोकपुरी की संजय झील। बता दें कि इस जगह को जल्द ही राजधानी का पहला तैरने वाला सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने की योजना है। जिसके लिए फिलहाल सरकार योजना तैयार कर रहीं हैं।इस संयंत्र से लगभग एक से डेढ़ मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे डीडीए के 50 पार्कों में बिजली आपूर्ति की जा सकती है।
इस योजना का काम तेलंगाना और केरल की तर्ज पर किया जा रहा है।हैडीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह पार्क करीब 170 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें से झील का क्षेत्रफल 52.3 एकड़ है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झील के मध्य भाग के एक तिहाई हिस्से में तैरने वाले सौर ऊर्जा पैनल लगाकर, संयंत्र को एक से डेढ़ मेगावाट बिजली के उत्पादन का लगाया जाएगा।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक इस प्रॉजेट के बाद से डीडीए के 50 पार्कों को बिजली मिलेगी। इसके साथ ही झील के बाकी हिस्से में पहले की तरह ही बोटिंग की सुविधा रहेगी। पार्क के सुंदरीकरण और वहां हरियाली बढ़ाने के लिए भी लगभग पांच हजार देशी प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। यह भी बता दें कि पिछले दिनों डीडीए ने झील की सफाई और कायापलट के लिए दिल्ली जल बोर्ड के साथ बैठक कर काम सौंपा था।
मिलने वाली सुविधाएं
लोगों के लिए बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट
साइकलिंग ट्रैक,
एम्फीथियटर
हरित क्षेत्र संजय झील का होगा मुख्य आकर्षण
लोगों के बैठने के लिए बेंच की भी होगी व्यवस्था
वही अगर बोटिंग शुल्क की बात करें तो 20 मिनट की सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 100 देना पड़ता है।
यहां देखे लोकेशन
https://www.google.com/maps?ll=28.615352,77.299393&z=14&t=m&hl=en-GB&gl=IN&mapclient=embed&q=Sanjay+Lake+Pocket+D+Delhi,+110091