दिल्ली में जो लोग साइकिल चलाते हैं, ये खबर उनके बहुत ही काम की है।अब जल्द ही दिल्ली के लुटियंस जोन में साइकिल चलाना आसान हो जाएगा। क्योंकि अब सरकार लुटियंस जोन में साइकिल चालकों के लिए साइकिल ट्रेक बनने की योजना ला रही है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में “यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर-प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर” की बैठक हुई। इस बैठक में इस परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। जिसके तहत लुटियंस जोन के बड़े एरिया में साइकिल चलाने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल अभी कुछ क्षेत्रों में साइकिल ट्रैक हैं।
जानकारी के मुताबिक यह साइकिल ट्रैक न्यू मोती बाग से शुरू होगा, जो साउथ ब्लाक-नार्थ ब्लाक-निर्माण भवन-शांति पथ-नीति मार्ग-कौटिल्य मार्ग होते हुए गोपीनाथ बारदोलोई मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग-कुशक रोड-राजाजी मार्ग-के कामराज मार्ग तक आएगा और यहां से मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग- रेड क्रास रोड, संसद मार्ग, जीआरजी रोड से होता हुआ पंडित पंथ मार्ग पर खत्म होगा।नगरपालिका परिषद इस योजना पर काम करेगी। आकलन रिपोर्ट की स्वीकृति भी मिल सकती है।
इस योजना में साइकिल ट्रैक के अलावा पैदल चलने वालों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक वाहनों के आवागमन में सुधार, लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत चलने वाले वाहनों के ठहराव के लिए भी उचित प्रबंध कराया जाएगा।