भाजपा ने किया मनीष सिसोदिया पर पोस्टर के जरिए हमला बोले “इन लुटेरों से सावधान रहें”

दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) द्वारा अक्सर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी से संबंधित कारनामे और काले चिट्ठे वीडियो के जरिए खोले जाते है, और दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) हमला बोलती दिखाती देती है। इसी क्रम में एक ओर तस्वीर सामने आया है इस विषय से संबंधित, प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली भापजा (BJP) के द्वारा 13 नवंबर 2022 को एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई, जिसमें लिखा हुआ था, “इन लुटेरों से सावधान रहें” (Beware of these lootera’s)

 

“इन लुटेरों से सावधान रहें” : दिल्ली भाजपा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोटो दिल्ली भाजपा ने 13 नवंबर 2022 को ट्वीट किया था। बीजेपी (BJP) नई शराब नीति घोटाले को लेकर अक्सर आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करती रहती है, इन दिनों में जंग जारी है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम वा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर एक फोटो के जरिए ट्रॉल किया है। इस पोस्टर में बीजेपी (BJP) ने मनीष सिसोदिया को ‘लुटेरा’ बताया है। वहीं भाजपा ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला करते हुए नई शराब नीति के तहत घोटाले को लेकर किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि ‘लिकर स्कैम मोशन पिक्चर्स प्रजेंट्स’ के बाद ‘महाठग सुकेश प्रोडक्शन’ और ‘अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देशित’ भी लिखा है।

 

सीबीआई पर लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी न्यू एक्साइज पॉलिसी केस यानी की शराब घोटाले मामले में फंसी हुई है। जिसके चलते वह रोज़ नए नए हथकंडे आज़मा रहे हैं। वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई (CBI) पर संगीन आरोप लगाते हुए मीडिया को अपना बयान देते हुए कहा था, “मुझसे कहा गया कि आप आम आदमी पार्टी(AAP) छोड़ दो और साथ ही उन्होंने मुझे बताया सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं? उन्हें झूठे केसों में फसाकर जेल में डाला गया था। आपको ये लोग सीएम(CM) भी बनायेंगे। मैंने कहा कि ऐसे दबाव में, मैं नहीं आने वाला हूं।”