निजामुद्दीन दरगाह पर उर्स मेले का आगाज आज से, मिल सकता है लंबा जाम इन जगह जानें से बचे

राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली में स्थित निजामुद्दीन दरगाह के पास 13 नवंबर 2022 रविवार से चार दिवसीय उर्स मेला की शुरुआत होने वाली है, जो 16 नवंबर 2022 बुधवार तक जारी रहेगा। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए निजामुद्दीन के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम किए हैं। वहीं दूसरी तरफ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह निजामुद्दीन दरगाह एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में आने से बचें।

ट्रैफिक पुलिस ने दिया लोगों को सतर्क , मेले में लगेगी भीड़ 

प्राप्त जानकारियों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है यहां भारी ट्रैफिक लगने का अनुमान है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के अनुसार निजामुद्दीन दरगाह पर आयोजित होने वाले उर्स मेले में भारी संख्या में भिड़ का जमावड़ा होगा। जिसकी वजह से आस-पास का ट्रैफिक जाम होगा और ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ेगा।

बरहाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह मथुरा रोड पर नीला गुंबद से आश्रम चौक तक, नीला गुंबद से लोधी फ्लाइओवर और इसके आसपास के क्षेत्र में आने जाने से बचें। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने जनता से गुजारिश की है कि वह बीच सड़क या सड़क के साइड पर गाड़ी खड़ी ना करे बल्कि उसे पार्किंग में लगाएं और ज्यादा से ज्यादा सरकारी वाहनों का प्रयोग करे निजी वाहनों की जगह।

सुबह शाम लंगर की व्यवस्था

गौरतलब है कि मेले के दौरान दरगाह की तरफ से यहां आने वाले लोगों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया है। यहां मौजूद और आने वाले लोगों को सुबह और शाम को लंगर की व्यवस्था की गई है।

हजरत निजामुद्दीन दरगाह में मुसलमान के अलावा गैर मुस्लिम लोगों का भी पूरे साल तांता लगा रहता है। वहीं उर्स मेले के दौरान तो यह संख्या काफी बढ़ जाती है। लोगों के लिए दरगाह प्रबंधन की तरफ से विशेष प्रबंध किए जाते हैं। वहीं नॉन वेज न खाने वाले लोगों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की जाती हैं।