सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबरें आती है जो हमको सोचने पर मजबूर कर देती है, तो वहीं कई खबरें हमारे लिए खुशी से भरी होती है तो कोई दुख से भरी ऐसे ही एक ख़बर सामने आई हैं। भारत के हरियाणा राज्य के मेवात जिले में जन्मीं 18 महीने की छोटी बच्ची माहिरा ने अंगदान करके दो लोगों को नई जिंदगी दी है। प्राप्त जानकारियों के आधार पर माहिरा घर में खेलते वक्त बालकनी से नीचे गिर गई थी। जिसके बाद उसे दिल्ली के एम्स (AIIMS) हस्पताल में भर्ती करवाया गया, परंतु डॉक्टरों के लाख कोशिश करने के बावजूद भी बच्ची को बचाया नहीं जा पाया और डॉक्टर्स ने माहिरा को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। 18 महीने की बच्ची माहिरा अंगदान करके दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की दूसरी सबसे छोटी डोनर बन गई है। माहिरा के माता-पिता ने पांच साल की रोली के अंगदान की कहानी सुनी तो उन्होंने इससे प्रभावित होकर बच्ची के अंगदान का फैसला किया।
लीवर और किडनी से दो बच्चों को मिली नई जिंदगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माहिरा का लीवर आईएलबीएस (ILBS) अस्पताल में 6 साल के बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया, वहीं दूसरी तरफ़ माहिरा की दोनों किडनी एम्स (AIIMS) में भर्ती एक 17 साल के बच्चे को लगाई गई । जैसी कि माहिरा एक छोटी बच्ची थी इसलिए उसकी दोनों किडनी एक ही व्यक्ति को लगाई गई। इतना ही नहीं माहिरा के दोनों कॉर्निया और हार्ट वॉल्व को सुरक्षित रख लिया गया है।
दिल्ली एम्स में अब तक 14 अंगदान हो चुके है
यह कॉर्निया जिन भी दो लोगों को लगाया जाएगा, वे फिर से दुनिया देख पाएंगे और उनकी जिंदगी में फिर से रंग भर जायेंगे। गौरतलब हैं की इस वर्ष अब तक दिल्ली एम्स (AIIMS) में कुल 14 अंगदान हो चुके हैं। यह कार्य करने से 50 से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी मिल चुकी है। यह AIIMS के अंगदान की अब तक बहुत बड़ी संख्या हैं। वहीं इससे पहले 16 महीने के रिशांत का अंगदान हो चुका है।