राजधानी दिल्ली के करोल बाग में स्थित गफ्फार मार्केट में 7 अक्टूबर 2022 को देर रात मोबाइल एसेसरीज (Mobile Accessories) की दुकान में एक बहुत बड़ी चोरी का मामला सामने आया हैं। मोबाइल एसेसरीज (Mobile Accessories) की दुकान में हुई डकैती 1.5 करोड़ की है। इस इतनी बड़ी वारदात के मामले में दिल्ली पुलिस काे कई अहम जानकारियां और सबूत मिले हैं। इस घटना को अंजाम खतरनाक बदमाशों के द्वारा दिया गया हैं। पुलिस के द्वारा जांच में पता चला पुलिस जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने में में छह कुख्यात बदमाश शामिल थे। इन बदमाशो की पहचान संजय गुर्जर, सन्नी यादव, सुभाष पहलवान, सोनू उर्फ मटका, बंटी और अजय नाम से की गई है।
बदमाशों पर पहले से लगे है हत्या के केस
वहीं प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पुलिस ने बताया। इन 6 बदमाशो में से संजय गुर्जर, सन्नी यादव, सुभाष पहलवान पर मर्डर समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं डकैत की गई रकम 1.50 करोड़ में सिर्फ 10 लाख पुलिस को बरामद हुए हैं। इन बदमाशो पर गाजियाबाद के लोनी में साल 2014 में मर्डर के मामले में से फरार चल रहे थे। गफ्फार मार्केट में डकैती के बाद इन कुख्यात बदमाशो संजय गुर्जर, सन्नी यादव और सुभाष पहलवान ने गाजियाबाद की पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया था।
1.5 करोड़ की चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त पुलिस की जानकारियों के आधार पर जांच में यह पता चला है कि डकैती की योजना सोनू उर्फ मटका ने बनाई थी। लेकिन उसने डाका डालने की बात न बताकर किसी बात पर किसी को मारने और लडाई की बात बताई थी। वहीं घटनास्थल पर पहुंचने के बाद डाके में लूटी हुई रकम को सन्नी और मटका ने अपने पास ले लिया था। इसके बाद मटका ने 10 लाख सन्नी को देकर बाकी बची रकम अपने पास रख ली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी फिलहाल सोनू उर्फ मटका, बंटी और अजय फरार हैं। पुलिस के द्वारा उनकी लगातार तलाश जारी हैं।