9 नवंबर 2022, मंगलवार की देर रात को भारत, चीन और नेपाल में रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भारत में राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल था। वहीं से भूकंप का उदगमन हुआ था। इसलिए सबसे ज्यादा तबाही की खबरें भी नेपाल से ही आ रही हैं। नेपाल के के दोती इलाके में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह के 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई।
नेपाल में 6 लोगों की मौत
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर लोगों के द्वारा भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हां पर से कोई जान माल की ख़बर सामने नहीं आई है। वहीं नेपाल के दोती इलाके में भूकंप के कारण एक घर गिर गया, जिसमे 6 लोगों की मौत होने की खबर है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NSC) के अनुसार, नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन भर भूकंप के तेज़ झटके के मामले सामने आए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज झटके महसूस किए गए
वहीं दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR) के कई इलाकों में में बुधवार देर रात 1: 57 मिनट पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। इतने तेज़ भूकंप के आने से लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर खड़े हो गए। भूकंप दिल्ली के अलावा NCR के नोएडा और गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में भी तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। इन भूकंप की तीव्रता 6.3 आकी गई थी।