देश में पुलिस का होना बहुत जरूरी है। यहीं वह हैं इंसान है जो देश को सुरक्षित रखते है और शांति बनाए रखने में मदद करते है। देश में कई बार पुलिस का नाम शक्ति का दुरुपयोग करने में आता है तो कही अच्छे काम को करते हुए सुर्खियों में आते है। लोग बोलते है पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल करते है , जोकि जायज बात है कुछ ऐसे पुलिसकर्मी होते है जिन्होंने पुलिस का नाम बदनाम किया है। प्रांगु इन सबसे हटके एक पुलिसकर्मी सुर्खियों में छाया हुआ है और वह अपने काम को को लेकर नहीं बल्कि अपनी बॉडी को लेकर चर्चा में हैं। अपने बहुत से पुलिसकर्मी को फिट देखा होगा, लेकिन आज हम जिस पुलिसकर्मी की बात कर रहे है उनके फिटनेस के चर्चे अब पूरे देश में हो रहे है। हम बात कर रहे है दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव की।
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के रहने वाले
एक इंटरव्यू के दौरान नरेंद्र यादव ने बताया, “मैं दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास नजफगढ़ का रहने वाला हूं। हम सभी गांव में रहते थे और पिताजी किसानी करते थे। मेरी पढ़ाई गांव से ही हुई है। मैं 2006 में कॉन्स्टेबल बना था और 2009 मैं शौकिया तौर पर एक्सरसाइज करनी शुरू की थी। कुछ सालों में मेरी फिजीक ऐसी हो गई थी कि मेरे दोस्त मुझसे कहने लगे थे कि मुझे प्रोफेशनल बॉडीबिल्डिंग करनी चाहिए। मैंने 2015 में पहला कॉम्पिटिशन खेला लेकिन अच्छी तैयारी ना होने के कारण मुझे कोई मेडल नहीं मिला। इसके बाद मैंने तैयारी की और फिर मुझे 2018 और 2019 में मिस्टर इंडिया, 2 बार नॉर्थ इंडिया और 2 बार मिस्टर दिल्ली का मेडल मिला।”
21 इंच का डोला है नरेंद्र यादव का
नरेंद्र यादव ने आगे इंटरव्यू में बताया की एक सामान्य इंसान एक दिन में 1500 से 2000 कैलोरी लेता है, परंतु मुझे अपने शरीर के अनुसार हर दिन 5000 कैलोरी लेना पड़ता है। इस हिसाब से नरेंद्र यादव 4 लोगों का खाना अकेले खाते है। नरेंद्र यादव के फिजिकल बनावट को बात की जाय तो उनका बाइसेप्स 20-21 इंच का है, उनका सीना 58 इंच का है, बैक 34 इंच है, और उनकी लंबाई 5 फीट 8 इंच और वजन लगभग 108 किलो है।