दिल की समस्या तथा बीमारियों (cardiologist) से संबंधित एक नामी डॉक्टर के 26 साल का बेटा दिल्ली एयरपोर्ट से बिना बताए अजीबों गरीब परिस्थिति में लापता होने से खलबली मच गई है। डॉक्टर का बेटा दिल्ली एयरपोर्ट से काम खत्म करके घर की और निकला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। माता पिता ने उसे कॉन्टैक्ट किया तो उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने प्रभावी रूप से युवक की तलाश शुरू कर दी, परंतु डॉक्टर के बेटे ने देर रात कुछ सेकेंड के लिए अपना मोबाइल ऑन किया।
आईजीआई एयरपोर्ट पर मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद युवक के व्हाट्स ऐप (whats app) पर संदेश भेजा गया और संदेश पर ब्लू टिक दिखने के तुरंत बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन निकाल ली। व्हाट्स ऐप (whats app) की मदद से पुलिस द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में युवक उन्हें आईजीआई (IGI) मेट्रो स्टेशन के पास मिल गया। युवक को उसके परिवार के पास सौंप दिया गया है। बता दे कि दिल के मशहूर डॉक्टर ग्रेटर कैलाश इलाके में रहते हैं और वह मध्य दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर हैं।
रात को 11:30 बजे हुआ था युवक के पास मेसेज रिसीव
युवक के परिवार के सदस्य लगातार उसका मोबाइल नंबर मिला रहे थे और उसे संदेश भेज रहे थे। देर रात लगभग 11:30 बजे उनके किसी रिश्तेदार ने बताया कि उनका संदेश युवक के पास पहुंच गया है, उनके द्वारा भेजे गए व्हाट्स ऐप (whats app) मैसेज पर ब्लू टिक आ गया है। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर मिलाया, प्रांटी वह फिर से बंद हो चुका था। उन्होंने उस समय की युवक की लोकेशन निकाली तो वह आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट के पास ही थी। युवक का मोबाइल कुछ सैकंडो के लिए ही ऑन हुआ था।
व्हाट्स ऐप (whats app) की मदद से पुलिस द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में युवक उन्हें आईजीआई (IGI) मेट्रो स्टेशन पर सोते हुए मिल गया। युवक को उसके परिवार के पास सौंप दिया गया है।