यह है दिल्ली के सबसे सस्ते बाज़ार, जहां 200-300 रुपयों में कपड़े मिल जाते हैं

राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए काफी सारी जगह है, देश दुनिया भर के लोग यह घूमने आते है। प्रभु यहां के बाजारों के क्या कहने दिल्ली के बाजार ज्यादा फेमस हैं। दिल्ली-एनसीआर तथा दिल्ली के पड़ोसी राज्य के लोग भी यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं। आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे। जहां से आप कम दामों में ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं। सेलिब्रिटी (Celebrities) के किसी भी लुक को अगर आप अगर कॉपी करना चाहते है या फिर उसे रिक्रिएट करना चाहते हैं तो भी इन बताए गए बाजारों में आके सेलेब्स जैसे सेम दिखने वाले कपड़ों को खरीद सकते हैं और स्टाइलिश अंदाज में अपने आप को स्टाइल कर सकते हैं।

 

सरोजिनी नगर

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट बहुत फेमस है। इस बाजार को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प माना जाता है। अगर आप भी स्टाइलिश तथा ब्रांडेड कपड़े खरीदना चाहते है तो इस बजाए में आ सकते हैं। यहां आपको जींस, टॉप, बच्चों के कपड़े, चश्मे, डिजाइनर बैग, लड़के लड़कियों के सारे कपड़े बहुत कम दाम में मिल जाते हैं। दिल्ली मेट्रो से वहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता हैं।

 

करोल बाग-गफ्फार मार्केट

करोल बाग-गफ्फार मार्केट अपने सस्ते कपड़ों-जूतों के लिए फेमस है। यहां सस्ते दामों पर हर तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल-टैबलेट या फिर कोई भी अन्य गैजेट आसानी से मिल जाता है। यहां आपको 200 रूपये तक के जूते भी मिल जाते है। वहीं आईफोन, स्मार्टफोन और टेलीविजन तक यहां से महज 5,000 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।

 

कमला नगर मार्केट

कमला नगर मार्केट खास तौर पर महिलाओं की शॉपिंग के लिए जाना जाता है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं और फॉर्मल कपड़े सस्ते में खरीदना चाहती हैं तो आप कमला नगर मार्केट में आकर कर सकती है। जहां बड़े बड़े मॉल्स में फॉर्मल कपड़ों की कीमत बहुत महंगी होती है जिनकी शुरुआत 2-3 हजार से शुरू होती है, वहीं कमलानगर मार्केट में 200-300 रुपयों में सस्ते फॉर्मल कपड़े मिल जाते हैं।