दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है, परंतु आज दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पूर्व की तेज़ आती हवाओं के कारण आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में लगातार दूसरे दिन वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिल रहा है। अक्षरधाम के क्षेत्र में सफेद रंग की एक दस्ट की चादर नजर आई। जोकि पिछले कुछ दिनों में यह चादर धूल से भरी हुई थी और घनी थी, परंतु आज अक्षरधाम थोड़ा बहुत दिखाई पड़ रहा है। वरना इससे पहले तो दिल्ली गैस चैंबर बन हुआ था। हवा इस कदर से खराब थी यह जानलेवा बन गई थी।
GRAP 4 हटाया गया और आवश्यक निर्माण कार्य भी शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार दिखते ही केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता एजेंसी सीएक्यूएम (CAQM) ने GRAP का चौथा चरण वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में गैर बीएस-6 हल्के वाहनों व ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिल गई है, और अब निर्माणाधीन अवस्था में पड़े जरूरी जरूरी निर्माण कार्य पुनः शुरू हो सकेंगे। वहीं स्थिति में सुधार होने के बावजूद भी दिल्ली का औसत AQI 339 रहा। तब भी वह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है।
हरियाणा का धारूहेड़ा रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर , दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) के स्कूल खुलने पर फैसला आज
एनसीआर (NCR) की बात की जाए तो नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा की हालत अभी भी बहुत खस्ता हैं। वहीं देश का सबसे प्रदूषित शहर हरियाणा का धारूहेड़ा रहा। जहां एक्यूआई इंडेक्स (AQI index) 345 दर्ज किया गया हैं। एनसीआर (NCR) के गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा की बहुत गंदी से गंदी की अवस्था में आ चुकी है। वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) के स्कूलों को खोलने पर आज सरकार द्वारा फैसला लिया जा सकता हैं।