दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग अब दिल्ली में ट्रैफिक रूल को लेके बहुत ही सख्त हो गया है। दिल्ली में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बक्शा नहीं जाएगा।दिल्ली सरकार अब ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे दिल्ली मोटर वाहन अधनियम दल को मजबूती मिलेगी।
दिल्ली सरकार इस मोटर वाहन अधनियम दल में जल्द ही 30 नई इनोवा कारें और 36 बुलट मोटरसाइकिलें जोड़ने जा रही है।बता दें कि ये कारें और मोटरसाइकिलें आ चुकी हैं। फ़िलहाल इन्हें जमीन पर उतारने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से समय मांगा गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि परिवहन विभाग के इस दल में अभी 54 इनोवा कारें हैं।इन कारों और मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए होगा।
परिवहन विभाग अब नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चालकों का चालान काटेगी।परिवहन विभाग ने उल्लंघन रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत जगह-जगह अपने दस्ते तैनात किए हैं।
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दस्तों को मजबूत करने के लिए दल में 30 नई इनोवा कारें और 36 बुलेट मोटरसाइकिलों को शामिल किया जाएगा।
इन वाहनों के दस्ते में शामिल हो जाने के बाद से नियम तोड़कर भागने की कोशिश करने वालों को वाहन चालकों को मोटरसाइकिल की सहायता से आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक़ हर मोटरसाइकिल पर दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे, जिनके पास नियम तोड़ने वालों का चालान काटने का भी अधिकार होगा। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नए वाहनों की मदद से प्रवर्तन दल कहीं ज्यादा प्रभावी तरीके से अपना काम कर पाएगा।
इस समय फिलहाल परिवहन विभाग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रतिदिन 150 से अधिक चालान काट रहा है। परिवहन विभाग ने एक जनवरी से अब तक 12 हजार से अधिक चालान काट दिए हैं। इसी दौरान उम्र पूरी कर चुके 5600 वाहन भी सड़कों से उठाए गए हैं।