दिल्ली सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए अभियान चला रही है। आपकों बता दें कि पहले सड़क पर बस लेन में आने पर वाहनों के चालान काटे जा रहें थे, लेकिन अब चालकों का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
बता दे कि सरकार सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक नया अभियान चला रही हैं,जिसके तहत यह तय किया गया है कि बसों समेत सभी तरह के भारी वाहन सड़क के सबसे बाईं ओर चलेंगे।
यदि इन नियमों का कोई वाहन उल्लंघन करेगा तो उनका पांच हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही इस नियम का सख्ती से पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग ने डीटीओ (मुख्यालय) को लाइसेंसिंग प्राधिकारी नियुक्त किया है।अब यदि कोई बस लेन के नियमों का लगातार तीन बार उल्लंघन करता है तो उस वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद होगा। उनको दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बहाल करवाने के लिए एक महीने का रिफ्रेशर कोर्स दोबारा से करना होगा।
यदि आपको सड़क पर यात्रा करते हुए बस लेन में बसो के ना चलने वाले दृश्य दिखते हैं,तो आप तुरंत फ़ोटो खिच कर लोकेशन के साथ @dtptraffic और @dbreakings पर भेज सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि यह अभियान इस साल अप्रैल में परिवहन विभाग ने सड़क सुधारने, लेन ड्राइविंग और सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए बस लेन अनुशासन शुरू किया है।