दिल्ली में बारिश से सड़के हुई जलमग्न,लोगो को करना पड़ा जाम का सामना

मॉनसून की विदाई से पहले दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगह जलमग्न हो गईं हैं और सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गईं हैं। जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है

सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली-एनसीआर की 200 सड़कों पर जलभराव हो गया है। इन सड़को में पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, गुरुग्राम,फरीदाबाद समेत एनसीआर कई सैकड़ों सड़के है। वही कई घरों में भी पानी भरने की बात सामने आ रही है।

इसी के साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में दिनभर बादल छाए रहने और गर्जन वाले बादलों के साथ बरसात होने की संभावना जताई है।जिससे सड़कों पर जलभराव हो सकता है।

वहीं दिल्ली और एनसीआर के बीच में सफर वालों लोगो को जाम का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के शहरों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश होगी।दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया।

आपकों बता दें कि गुरुग्राम के चौक की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। जानकारी के लिए बता दे कि गुरुग्राम में भारी बारिश होने के बाद दिल्ली से जयपुर हाईवे को जाने वाली मुख्य लेन पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

इस बारिश के मौसम में यदि आपको कोई जरूरी काम है जभी घर से बाहर निकले वरना आप जाम और जलभराव में फस सकते हैं।