दिल्ली के सार्वजनिक जगहों पर अब नही देना होगा मास्क लगाने का चालान,बस करना होगा ये काम

दिल्ली में रहने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।अब से आपको दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों,मेट्रो में मास्क नहीं लगाने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा। क्योंकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) एक अक्टूबर से जुर्माने को समाप्त कर सकता है।

इसके साथ ही साथ ही अस्पतालों में तैनात कोविड-19 के कर्मचारियों और उपकरणों को भी चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा। क्योंकि कोविड-19 के मामलों में लगातार आ रही।

इस बात की पुष्टि उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक से मिली। जिसमे दिल्ली के कोविड हालात की चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों को दिए गए संसाधनों की भी समीक्षा हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में ILI –SARI मामलों की निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के आंकड़ों के विश्लेषण पर भी जोर दिया गया, ताकि मामलों की संख्या में वृद्धि या किसी नए स्वरूप के सामने आने पर उसका पता चल सके।

वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से कोविड –19 टीके की सतर्कता डोज लगवाने को कहा। उन्होंने सतर्कता डोज की मौजूदा संख्या को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर कम-से-कम 40-50 प्रतिशत करने पर भी जोर दिया गया।

इससे पहले डीडीएमए की बैठक पांच महीने पहले अप्रैल में हुई थी। उसमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया था और इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रविधान किया गया था ।

बैठक में हुए कई अहम निर्णय

कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतें।

त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें।

दिल्लीवासियों से अपील है कि सतर्कता डोज जरूर लगवाएं।