दिल्ली सरकार सर्दियों के आने से पहले दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।जिसके लिए अब उन्होंने एक नया फैसला और लिया है। यदि आप दिल्ली में रोजाना सफर करते हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम की है।
क्योंकि दिल्ली सरकार के इस फैसले से आपकी समस्या बढ़ जाएगी। दिल्ली की सरकार ने फैसला लिया है कि अब से दिल्ली की सड़कों पर हरियाणा रोडवेज की पुरानी बसें नहीं चलेंगी।
इस फैसले के बाद से दिल्ली में BS4 मॉडल इंजन की बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए 1 अक्टूबर से बैन पत्र भी जारी कर दिया गया है।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार की तरफ फैसला लिया गया है।
इस फैसले के बाद से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि रोडवेज डिपो की लगभग सभी बसें bs4 इंजन की है। जिस वजह से अधिकारियों की चिंता भी बढ़ने लगी है। यदि दिल्ली सरकार का यह फैसला लागू होता है, तो दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हरियाणा रोडवेज की बसें बॉर्डर पर ही उतार देंगी।
जिसके बाद से यात्रियों को आगे जाने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा जिस वजह से उनका खर्चा भी बढ़ जाएगा।लोगों को परेशानी से बचाने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग प्लानिंग कर रहा है कि वह दिल्ली सरकार से 31 मार्च 2023 तक bs4 मॉडल इंजन बसों की एंट्री के लिए परमिशन ले सकें।
रोडवेज विभाग के बेड़े में करीब 131 बसें है जो ओन रोड है, जिसमें लगभग सभी बसें ही BS-4 मॉडल इंजन की है। जानकारी के लिए बता दे कि बस रोजाना हरियाणा से दिल्ली के लिए करीब 55 चक्कर लगाती है। जिसमें तकरीबन 7000 यात्री यात्रा करते हैं दिल्ली सरकार के इस फैसले से अब उनकी भी परेशानियां बढ़ जाएगी।
अगर यह फैसला लागू हुआ, तो यात्रियों को अब ट्रेनों के जरिए दिल्ली का सफर तय करना पड़ेगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।