दिल्ली ने प्रदूषण से जंग के लिए किया ये बड़ा काम, यहां जाने पूरी जानकारी

दिल्ली में वायु प्रदूषण का पता लगाने के लिए सरकार एक नई परियोजना लाने वाली है, जिससे हम सुपर साइट और मोबाइल लैब से वायु प्रदूषण के स्रोत का पता लगा सकते हैं। इसके लिए सरकार दिल्ली राउज एवेन्यू में पहली सुपरसाइट लैब बनाने जा रही है।

सुपरसाइट लैब न सिर्फ स्रोत का पता लगाने पर काम करेगी, बल्कि प्रदूषण कहां से फैल रहा है और यह किस प्रकार खत्म होगा इस पर भी काम करेगी।

इसके साथ ही कुछ ही महीने के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण का सप्ताहिक पूर्वाअनुमान भी जारी किया जाने लगेगा।इसी पूर्वानुमान के आधार पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रविधान लागू किए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार सुपरसाइट लैब में यूरोप, आस्ट्रेलिया, जापान और इंग्लैंड से लाए गए अत्याधुनिक उपकरण लगाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर के महीने में काम करना शुरू कर देगी।

आपको बता दें कि इस लैब की साइट फाइनल करने के लिए आइआइटी कानपुर, डीपीसीसी और पर्यावरण विभाग की टीम ने उन जगह का दौरा किया था जहां पर प्रदूषण काफी रहता है। इन जगहों में राजघाट, मंदिर मार्ग, पंजाबी बाग और आनंद विहार सहित कई साइटों शामिल थी।

लेकिन अंत में राउंड एवेन्यू को फाइनल किया गया। इसके पीछे कारण यह था कि यहां 24 घंटे लाइट रहती है और यह दिल्ली के केंद्र में भी है।

पूरी दिल्ली में सुपरसाइट केवल एक ही होगी, क्योंकि एक सुपरसाइट को बनाने में काफी लागत लगेगी। लेकिन इसके साथ ही इससे एक मोबाइल लैब भी जुड़ी होगी, जो राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जाकर वहां के प्रदूषक तत्वों के नमूने लेगी।

जिसके आधार पर पता लगाया जाएगा कि दिल्ली में किस समय, किस तरह का प्रदूषण होता है, क्यों होता है और उसकी रोकथाम के उपाय क्या हो सकते हैं।