आजकल सब अपना समय बचाने और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मेट्रो से सफर तय करते हैं। लेकिन ऐसे में मेट्रो का टोकन लेना या स्मार्ट कार्ड मे बार बार रिचार्ज करने मे समय भी वेस्ट हो जाता है।जिससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में दिल्ली मेट्रो टोकन खरीदने या स्मार्ट कार्ड मे बार बार रिचार्ज कराने के झंझट से यात्रियों को जल्द ही मुक्ति देने वाली है। जिसके लिए डीएमआरसी जल्द ही पूरे नेटवर्क के सभी मेट्रो स्टेशनों पर नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के साथ-साथ मोबाइल पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम को स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट के सिस्टम पर लागू करेंगी।
डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक़ अगर इस सिस्टम में कोई अड़चन नहीं आई, तो अगले साल फरवरी-मार्च तक पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। इसी के साथ सभी मेट्रो स्टेशनों पर कम से कम दो ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट्स होंगे, जहां से कॉमन मोबिलिटी कार्ड या मोबाइल क्यूआर कोड के जरिए यात्री स्टेशन में एंट्री या एग्जिट ले सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दे कि सिस्टम को लागू करने के लिए स्टेशनों पर नए एएफसी गेट लगाने और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने का काम तेजी से चल रहा है।डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल पूरे मेट्रो नेटवर्क में कुल 286 मेट्रो स्टेशंस हैं, जिनमें से एंट्री-एग्जिट के लिए करीब 3300 एएफसी गेट लगे हुए हैं। जिसमे से करीब 550 गेटों को बदला जाएगा।
इन गेटों के लग जाने के बाद से लोग मोबाइल क्यूआर कोड या कॉमन मोबिलिटी कार्ड पंच करके स्टेशन में प्रवेश या निकासी कर सकेंगे। फिलहाल दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मोबाइल क्यूआर कोड और कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए एंट्री-एग्जिट की सुविधा लागू है।
आपकों बता दें कि नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए आप पूरे मेट्रो नेटवर्क में यात्रा कर सकेंगे। जिसके लिए आपको अपने बैंक से रूपए आधारित डेबिट कार्ड जारी करवाना होगा। यह कार्ड बैंक के एटीएम कार्ड के साथ-साथ मेट्रो के स्मार्ट कार्ड के रूप में भी काम करेगा।