दिल्ली के इन इलाकों में आना जाना होगा आसान, इन रूटों का होगा सुंदरीकरण

दिल्ली की सरकार ने यात्रियों के सफ़र को सुगम बनाने के लिए अब एक और कार्य शुरू किया है। जिसके लिए सरकार ने पश्चिमी दिल्ली की नौ प्रमुख सड़कों को सुंदर और मजबूत बनाने के कार्य को मंजूरी दी है।

इसके साथ ही मुंडका औद्योगिक क्षेत्र के मेट्रो पिलर नंबर.410 से 570 के बीच तक की करीब 10 किमी सर्विस लेन को सुंदर और मजबूत बनाने के परियोजना कार्य को भी मंजूर कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ इन दोनों कार्य पर कुल 29.77 करोड़ रुपये खर्च आ जाएगा।15.71 करोड़ रुपये पश्चिमी दिल्ली की नौ सड़कों के लिए निर्धारित किए गए हैं। जबकि
14.06 करोड़ रूपये मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की सड़क लिए रखे गए हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित और वर्ल्ड-क्लास बनाने के लिए दिल्ली सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का अच्छी तरह से पालन किया जाए।

दिल्ली सरकार सड़कों का विश्वस्तरीय मानकों के तहत विशेषज्ञों से सर्वे करवा रही है ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सके।

इस योजना के तहत होने वाले कार्य

फुटपाथ की मरम्मत की जाएगी

मानकों के अनुसार रोड मार्किंग की जाएगी ,

पैदल मार्ग विकसित किया जाएगा, एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी।

दीवारों की रेलिंग आदि पर पेंट वर्क किया जाएगा

रोड पर हरियाली बढाई जाएगी

रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सुंदरीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा ,

पश्चिमी दिल्ली की इन सड़को पर होगा काम

नजफगढ़ रोड-पंजाब गार्डन रोड

गिन्नी देवी रोड-हेमवती नंदा बहुगुणा मार्ग

पंकज बत्रा मार्ग-लाल साईं मंदिर मार्ग

हाउस एचआइएल से 234 बस टर्मिनल रोड

हाउस न. एच-1 से आइ-47 मिलन सिनेमा कर्मपुरा की सड़क

एचआइएल कर्मपुरा रोड