दिल्ली की सबसे फेमस मार्किट चांदनी चौक हेमशा ग्राहकों और पर्यटकों से घिरी हुई रहती हैं। वहा पैर रखने की भी जगह नहीं बचती हैं। ऐसे में जो थोड़ी बहुत जगह बचती है उसे लोग वाहनों से घेर लेते हैं
ऐसे में इस दिक्कत से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने अब वहा पर वाहन चालकों के लिए कुछ नियम बना दिए गए हैं। अगर वाहन चालकों ने इन नियमों का उल्लंघन किया।तो उनको इसका हरजाना भरना पड़ सकता है। अब से चांदनी चौक में सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक यदि कोई व्यक्ति वाहन लेकर जाता हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि यदि कोई वाहन प्रतिबंधित समय में मुख्य मार्ग पर दिखाई देता है तो उस वाहन का आनलाइन चालान कट जाएगा और वाहन चालकों काे पता भी नहीं चलेगा।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने चांदनी चौक के मुख्य मार्ग पर चालान काटने के लिए 23 आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरों की फीड यातायात पुलिस को सौंप दी है।इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने उन बूम बैरियर की मरम्मत का भी काम शुरू कर दिया है जो मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली विभिन्न सड़कों के प्रवेश प्वाइंटाें पर स्थापित हैं।
वहीं यातायात पुलिस ने बीते कुछ दिनों मे हुई बैठक में दिल्ली सरकार को चांदनी चौक की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी है कि वहां पर चालान काटे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।यातायात पुलिस टोडापुर कार्यालय के माध्यम से चांदनी चौक में यातायात से संबंधित व्यवस्थाओं पर नजर रख रही है।
इसी के साथ ही इस मार्ग पर रह रहे बेघर अभी भी समस्या बने हुए हैं।इसका समाधान नहीं निकाला गया है। इसके अलावा अवैध रूप से चल रहे साइकिल रिक्शे भी समस्या बने हुए हैें। अभी यहां पर फिलहाल करीब 400 साइकिल रिक्शा के लिए अनुमति दी गई है ।