दिल्ली के लोगो को जहां अभी कुछ दिनों पहले ही महंगाई से राहत मिली थी, कि वहीं एक बार फ़िर से दोबारा महंगाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि त्योहारों का सीजन आ रहा है, और त्योहारों के समय आमतौर पर ही सामानों की कीमतों में पहले से ज्यादा महंगाई हो जाती है।
आपको बता दें कि सितंबर-अक्टूबर के महीने में बहुत से त्योहार आते हैं। इस समय में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ सहित कई त्योहारें आते है।त्योहार के समय लोगों का खर्च बढ़ जाता है और घर का बजट गड़बड़ा जाता है।
जैसे जैसे त्योहार आ रहे हैं वैसे वैसे ही महंगाई को लेकर लोगों की चिंता और बढ़ती जा रही है।बिजनेस एक्सपर्ट का कहना है कि त्योहार के सीजन में महंगाई और बढ़ने की संभावना है। उनका कहना है कि अब लोगों को त्योहारों की खरीदारी करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
45 अर्थशास्त्रियों की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक खुदरा महंगाई 6.3 फीसदी से लेकर 7.37 फीसदी तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इनमें से एक चौथाई का मानना है कि महंगाई की दर 7 फीसदी से ऊपर तक जा सकती है। जिसके कारण से खुदरा महंगाई दर बढ़ने का अनुमान है।एक्सपर्ट का कहना है कि इस महंगाई से बचने के लिए लोगों को पहले से ही तैयार रहने की जरुरत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महंगाई पर काबू पाने के लिए इस साल आरबीआई ने मई से लेकर अब तक नीतिगत ब्याज दरों में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई दर स्थिर रहने पर त्योहारी सीजन को देखते हुए आरबीआई नरम रवैया भी अपना सकता है।यदि ऐसा होता है तो ईएमआई का बोझ भी बढ़ सकता हैं।
किए गए सर्वें की रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य पद्वार्थों की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई है। बीते कुछ दिनों में दूध की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद से सभी डेयरी प्रोडक्ट में महंगाई देखी गई है।
वहीं अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अगस्त के महीने में खाद्य कीमतों में तेज वृद्धि देखने को मिली है। इसके साथ ही अनाज, दालों और सब्जियों की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है।