मेट्रो आजकल सबकी रोज मदरा की जिंदगी का हिस्सा हो चुकी है। लोग घूमने फिरने के साथ ही मेट्रो का इस्तेमाल ऑफिस जाने के लिए करते हैं। इस वजह से मेट्रो में भीड़ लगी रहती है।
आपको बता दें कि महामारी के समय दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की संख्या खासी घट गई थी। लेकिन अब स्थिति नॉर्मल होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो में मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। जानकारी के लिए बता दिल्ली मेट्रो का पहला सबसे बिजी स्टेशन कश्मीरी गेट है,और दूसरा बोटनिकल गार्डन है।
आंकड़ों के मुताबिक़ अगस्त 2022 में हर दिन कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से पैसेंजर्स की संख्या करीब 2 लाख रही है। आंकड़ों के मुताबिक़ यहां से रोजाना 1,99,303 लोगों ने सफर किया।और नोएडा के बॉटनिकल गार्डन की बात करें तो अगस्त 2022 मे हर दिन यहां से 1,84,335 यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की।
जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीरी गेट एक ऐसा स्टेशन है जो तीन कॉरिडोर्स को आपस में जोड़ता है। यह याेलो लाइन (समयपुर बादली – हुडा सिटी सेंटर), रेड लाइन (रिठाला – शहीद स्थल) और वॉयलेट लाइन (कश्मीरी गेट – राजा नाहर सिंह, बल्लभगढ़) का इंटरचेंज पॉइंट है।
इसी के साथ राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर भी भीड़ रहतीं थी।हालांकि, अब नए इंटरचेंज स्टेशनों बनने से यात्रियों के पास अब ज्यादा विकल्प हैं। DMRC के एक अधिकारी के मुताबिक़, “इसी वजह से बोटनिकल गार्डन और हौज खास स्टेशनों पर इतनी भीड़ बढ़ी है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोटनिकल गार्डन और उससे सटे सेक्टर 37 से यूपी के कई हिस्सों के लिए रोडवेज बसें भी मिलती हैं।
नोएडा एक्सप्रेस के आसपास रह रहें लोगों के लिए यह बहुत फायदे वाला जंक्शन हैं। आने वाले समय में यह और भी व्यस्त होने वाला है।क्योंकि यहां एक और मेट्रो लाइन तैयार हो रही है।