दिल्ली की इन जगहों पर मिलेंगी फ़्रेश बियर, इतने सस्ते में मिलेंगी पीने की पुरी व्यवस्था शुरू

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप फ्रेश बियर पीने का शौकिन है तो ये ख़बर आपके बहुत ही काम की है। अब से दिल्लीवासियों को फ्रेश बियर पीने के लिए गुड़गांव या नोएडा नहीं जाना पड़ेगा। वे अब दिल्ली में भी ताजा बीयर का मज़ा ले सकतें हैं।

आपको बता दें कि आबकारी विभाग ने साकेत मॉल के साथ ही मध्य दिल्ली में माइक्रोब्रेवरीज और ड्राफ्ट बीयर के लिए भी दो लाइसेंस दिए हैं।आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माइक्रोब्रायरी लाइसेंस के लिए पांच संस्थाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से दो को मंजूरी दे दी गई है। और बाकी तीन को भी जल्द ही मंजूरी मिलेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक प्लांट को तैयार होने में करीब 15 दिन का समय लगता है। उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही दिल्ली के लोगों को ताजी बीयर का मज़ा मिल सकेगा।

जानकारी के लिए बता दे कि साकेत में एल-11 मे लाइंसेंस के तहत 10 माइक्रोब्रायरी खुलेंगी। और इसके साथ ही 1 अक्टूबर से कुछ माइक्रोब्रायरी कनॉट प्लेस और अन्य जगहों पर भी खुलेंगी।

इसके साथ ही बता दे कि धारक को माइक्रोब्रायरी के एक प्लांट को लगाने के लिए ढाई लाख रुपये का लाइसेंस शुल्क अदा करना होगा। हालाकि बीयर का शुल्क अभी तक तय नहीं किया गया है।यह शुल्क खुद लाइसेंस धारक तय करेंगे।

माइक्रोब्रायरी लाइसेंस के लिए वे संस्थाएं आवेदन कर सकती है जिनके पास L-16, L-17, L-18, L-19 लाइसेंस है।इसके अलावा आपको L-11 लाइसेंस के लिए भी आवेदन करना होगा।

जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान में केवल कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में माइक्रोब्रायरी बीयर मिलती हैं। जो 330 मिलीलीटर के लिए 300 रुपए शुल्क लेता है।