दिल्ली के रेस्तरां मोदी के जन्मदिन पर दे रहें हैं ये खास ऑफर, आप भी जीत सकते है लाखों

भारत के 14वे प्रधानमंत्री यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर मतलब आज जन्मदिन है। जिसके उपलक्ष में दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी का फैन उनके जन्मदिन पर एक विशेष थाली परोसेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस थाली को परोसने वाला एक रेस्टोरेंट का मालिक है। जिसने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई लजीज खाने के आइटम की थाली परोसने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही रेस्तरां मालिक ने इस थाली का नाम -56 इंच मोदीजी दिया है, जिसमें 32 से 33 विभिन्न व्यंजन रहते हैं। जानकारी के अनुसार ये रेस्तरां दिल्ली के कनॉट प्लेस में है। इस रेस्तरां के मालिक सुमित कालरा है ।

उन्होंने बताया कि वो प्रधानमंत्री मोदी का दिल से बहुत सम्मान करते हैं और यह थाली उनके जन्मदिन पर रेस्तरां की तरफ से एक उपहार है।

हमें इस स्वादिष्ट भोजन की थाली को उनके जन्मदिन पर परोसकर बहुत खुशी मिलेगी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन वाली थाली का नाम 56 इंच मोदी जी रखा गया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 26 सितंबर तक इस भोजन की थाली खाने वाले ग्राहक को आकर्षक ईनाम जीतने का मौका मिलेगा।जो इस थाली को 40 मिनट मे खा लेगा उसको 8 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा।

इसके अलावा लक्की ड्रॉ के माध्यम से विनर कपल को मोदी जी की फैवरिट जगह केदारनाथ धाम के दर्शन कराने के लिए भी भेजा जाएगा।उनकी तरफ से ये सब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर एक उपहार होगा।