दिल्ली के लक्ष्मी नगर का भारतीय डाक ने किया पिनकोड चेंज, जानिए क्या है नया पिनकोड

राजधानी दिल्ली में हर क्षेत्र के अलग अलग पिन कोड होते है। जैसे आपका अपना पता (address) होता है जिस पर आप अपना ऑनलाइन समान मांगते है ठीक उसी उसी प्रकार आपके इलाके या वार्ड का पता पिनकोड होता है। इसी तरह दिल्ली के व्यस्त रहने वाले इलाकों में से एक लक्ष्मी नगर का पिन कोड बदल दिया गया है। भारतीय डाक विभाग (Indian post) ने लक्ष्मी नगर का पिन कोड चेंज करके नया पिनकोड ”दिल्ली-51” यानी 110051 कर दिया है। पहले लक्ष्मी नगर का पिनकोड दिल्ली-92 था। ऐसे में लोगों को नया पिन कोड ज्ञात नही होगा और उसे उन्हें पता ढूंढने में परेशानी होगी।

क्यों बदला गया पिन कोड?

दरअसल, लक्ष्मी नगर का डाकघर विभाग किराये के भवन में चल रहा है। इसी डाकघर के भवन को लक्ष्मी नगर में डाक वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसका तब कोड दिल्ली-110092 निर्धारित किया गया था, परंतु वर्तमान समय में भारतीय डाक विभाग (indian post) ने डाक वितरण की जिम्मेदारी लक्ष्मी नगर डाक विभाग को हटाकर कृष्णा नगर मुख्य डाकघर में पहुंचा दिया गया है। कृष्णा नगर डाक वितरण केंद्र का पिनकोड दिल्ली- 110051 है। अब वर्तमान में लक्ष्मी नगर का पता 110051 पिनकोड को बना दिया गया है।

लक्ष्मी नगर का नया पिन कोड दिल्ली-110092

भारतीय डाक विभाग (Indian post) ने अपने डाटा से दिल्ली-110092 पिनकोड को खत्म कर दिया है। इस संख्या का पिनकोड अब मौजूद नहीं है। लक्ष्मी नगर के निवासियों को इस नए पिनकोड को याद करने में काफी परेशानी होगी क्योंकि वह काफी समय से पुराने पिनकोड का इस्तेमाल करते आ रहे है। इस कार्य को करने के बाद भारतीय डाक विभाग (indian post) ने देश भर के सभी डाकघरों को आदेश दे दिए है, कि जिन-जिन चिट्ठी पर दिल्ली-92 पिनकोड लिखा है, अन चिट्ठियों को दिल्ली-51 पिनकोड के लिए बनने वाले बैग में डाल दिया जाए। लक्ष्मी नगर में लेटर बाक्स पर भी नया पिनकोड नहीं लिखा गया है, अभितक।