प्रगति मैदान में होने जा रहा “41 वे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर” का आयोजन , 14-27 नवंबर तक चलेगा मेला

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से लेकर 27 नवंबर तक 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) आयोजन किया जा रहा है। ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेले में लोगों की एंट्री का निर्धारण किया गया है। नए तथा पुराने दोनों हॉलो में मेले का आयोजन होगा। वहीं कुछ स्टॉल मेले के बाहर भी लगाए जाएंगे। प्रगति मैदान में नए हॉल एस-2 के ग्राउंड फ्लोर में पार्टनर व फोकस स्टेट के स्टॉल बनाए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ एच-2 में खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन और एस-4 में एमएसएमई (ASME) के स्टॉल होंगे। एस-5 में थीम पैवेलियन होगा।

लद्दाख होगा इस बार आकर्षण का केंद्र

इस बार ट्रेड फेयर की खास बात लद्दाख की सांस्कृतिक झलक लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) में लद्दाख को पहली बार विशेष तौर से बुलाया गया है। लद्दाख राज्य के स्टॉल पर लद्दाख की पर्वत श्रृंखलाएं और बर्फीले ग्लेशियरों को समझने का मौका मिलेगा। ट्रेड फेयर में इस बार 29 राज्य हिस्सा लेंगे। पहली बार पांच राज्यों को पार्टनर व फोकस स्टेट बनाया गया है। इससे पहले पार्टनर व फोकस स्टेटो में चार राज्य शामिल थे।

यूपी के प्रमुख उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुएं खरीद सकेंगे

ट्रेड फेयर (Traid fair) में महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड पार्टनर स्टेट होंगे और वहीं दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश, केरल फोकस स्टेट के रूप में मौजूद रहेंगे। इन राज्यों के सांस्कृतिक विरासत, लोकगीत व नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्यमियों (entrepreneurs) के स्टॉल पर उनके द्वारा निर्मित वस्तुएं खरीदी जा सकेगी जिसमें हस्तशिल्प व कांच से निर्मित वस्तुएं भी खरीदने को मिलेंगी।