इमरान खान के ऊपर हुए हमले के साथ यादें ताज़ा हुई पाकिस्तान के ‘दिल्ली वाले’ पूर्व पीएम की

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा विवाद में फसने वाले और अपने बयानों को लेकर ट्रॉल होने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान के कराची में एक रैली के दौरान उन पर फायरिंग की गई है। उस फायरिंग में इमरान खान घायल हो गए हैं और उनके पैर में गोली लगी है। लाहौर शहर के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। पूर्व पीएम इमरान खान के अलावा उनके साथ 14 और लोग इस हमले में घायल हुए है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को हुए इस जानलेवा हमले के बाद पड़ोसी मुल्क के ‘दिल्ली वाले’ पहले प्रधानमंत्री नवाबजादा लियाकत अली खान के मारे जाने की यादें ताजा हो गईं। लियाकत अली खान को रावलपिंडी में 16 अक्टूबर 1951 को सार्वजनिक सभा के दौरान मार दिया गया था। यह हादसा रावलपिंडी में हुआ था।

दिल्ली के आईटीओ में है पाकिस्तान के पूर्व पीएम का बंगला

राजधानी दिल्ली के आईटीओ (ITO) से इंडिया गेट जाने वाले रास्ते में सड़क के दाहिनी तरफ तिलक मार्ग पर पाकिस्तान हाउस पड़ता है। इस हाउस को वहां लगे ऊंचे-घने पेड़ों ने घेरा हुआ है, इसलिए लोग इस बंगले को।सड़क मार्ग से सफर के दौरान ज्यादा नहीं देख पाते। अब सवाल खड़ा होता है यह आलीशान बंगला आखिर किसका है? तो आप बता दे की यह आशियाना पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री नवाबजादा लियाकत अली खान का था। वह 1946 में पंडित जवाहर लाल नेहरु के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी में बनी अंतरिम सरकार के वित्त मंत्री रह चुके है।

रावलपिंडी में की गई थी हत्या

पाकिस्तान मुल्क के प्रथम प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना की सरकार में लियाकत अली खान पहले कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे थे। 16 अक्टूबर 1951 को रावलपिंडी में लियाकत अली खान उसी जगह पर हत्या कर दी गई थी, जहां पर 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या की गई थी। इन दोनों की हत्या अभी तक राज बनी हुई है।