नवंबर के सर्द महीने में भी दिल्ली की जनता को आ रहा है पसीना , प्रदूषण है कारण जानिए एक्सपर्ट की राय

देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से वायु की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी हैं, लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से दिल्ली में सर्दियों के महीने में भी तापमान 30 डिग्री है। इस 30 डिग्री तापमान में भी दिल्लीवासियों को पसीने आ रहा हैं। और उन्हें गर्मियों के मौसम का एहसास हो रहा है। इसका कारण यह है कि दिल्ली में बढ़ते धुएं, स्मॉग के बीच लोग कंफर्टेबल फील नहीं कर पा रहे है। उनके सांस लेने वाले तंत्र में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन प्राप्त नहीं हो रही है। अक्टूबर महीने के अंत में ही जो न्यूनतम तापमान था 14 डिग्री पर पहुंच गया था, अब वह वर्तमान स्थिति में 16 से 17 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। दिल्ली के पीतमपुरा में तापमान 21.9 डिग्री है, जोकि सामान्य से सात डिग्री अधिक है।

धूल व प्रदूषण के कारण तापमान में वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट ने इस विषय पर बताया है कि धूल व प्रदूषण के कण सूरज की गर्मी को ऊपर जाने से रोक रहे हैं क्योंकि गर्म हवा भारी होती है और वह ज्यादा ऊपर तक नही जाती जिसके साथ धूल वा प्रदूषण हवा के साथ मिलकर ऊपर तेर रहे है। यही कारण है कि नवंबर जैसे सर्दी के महीनों में भी न्यूनतम तापमान में तेज़ी से वृद्धि हो रही हैं।

10 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी

प्राप्त जानकारियों के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 नवंबर तक 16 से 17 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इसके बाद ही यह तापमान गिरेगा और अधिकतम तापमान में 10 नवंबर से कमी आना शुरू हो जाएगी और अधिकतम तापमान अनुमानित 30 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 नवंबर को आसमान में बादल बने रहेंगे। इन तारीखों के बाद मौसम साफ हो जाएगा । बारिश होने की आशंका 11 नवंबर तक फिलहाल नहीं हैं।